15 August 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 15 अगस्त 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 15 August 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।
![15 August 2021 Current Affairs In Hindi](https://gkadmin.in/wp-content/uploads/2021/08/15_August_2021_Current_Affairs_In_Hindi-1024x535.jpg)
15 August 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-किस दिन पाकिस्तान ने अपना ’75वां स्वतंत्रता दिवस’ मनाया है?
उत्तर – 14 अगस्त 2021
पाकिस्तान देश ने अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त 2021 को मनाया है भारत उपनिवेश के पहले गवर्नर ‘जनरल लार्ड माउंटबेटन’ और ब्रिटिश भारत के अंतिम वायसराय द्वारा 14 अगस्त 1947 में कराची में पाकिस्तान के शासन की शक्ति मुहम्मद अली जिन्ना को हस्तांतरित कर दिया गया था
Q2-किसने डीजल की डोरस्टेप डिलीवरी की शुरुआत की है?
उत्तर – BPCL
डीजल की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ‘BPCL’ ने डोर-टू-डोर डिलीवरी की शुरुआत की है पिछले 2 वर्षों में मोबाइल डिस्पेंसर के जरिए डोर-टू-डोर डिलीवरी के परिणाम से 1588 फ्यूलकार्ट और 129 फ्यूलएंट्स की शुरुआत की गयी है
Q3-किस राज्य की महिला सब-इंस्पेक्टर ‘रीता देबनाथ’ को सम्मानित किया गया है?
उत्तर – त्रिपुरा
12 अगस्त 2021 को वर्ष 2021 के लिए त्रिपुरा पुलिस की महिला सब-इंस्पेक्टर ‘रीता देबनाथ’ को ‘अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री पदक’ से सम्मानित किया गया है इस पुरस्कार विजेताओं की सूची की घोषणा गृह मंत्रालय ने किया था सूची में 152 पुलिसकर्मी शामिल थें
Q4-केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ‘ECRP-II’ के तहत राज्यों के लिए कितने करोड़ रूपये स्वीकृत किए हैं?
उत्तर – 14,744 करोड़ रूपये
भारत कोविड-19 आपातकालीन प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज ‘ECRP-II’ के तहत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और सभी केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 14,744 करोड़ रूपये की मंजूरी दे दिया है
Q5-किस राज्य सरकार ने ‘ई-फसल सर्वेक्षण पहल’ की शुरुआत की है?
उत्तर – महाराष्ट्र
महाराष्ट्र राज्य सरकार ‘उद्धव ठाकरे’ ने ‘ई-फसल सर्वेक्षण पहल’ की शुरुआत किया है जो 15 अगस्त 2021 से प्रभावी होगा इस सर्वेक्षण ऐप की मदद से किसान फसल से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और अपनी कठिनाइयों को कम कर सकेंगे
Q6-किस बाइक निर्माता कंपनी के CEO ‘विनोद के. दसारी’ ने इस्तीफा दे दिया?
उत्तर – रॉयल इनफील्ड
रॉयल इनफील्ड जो की एक मशहूर बाइक निर्माता कंपनी है, के CEO विनोद के. दसारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और अब रॉयल इनफील्ड कंपनी ने ‘बी. गोविंदराजन’ को कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त करने के लिए मंजूरी दे दी है
Q7-हाल ही में RBI ने किस बैंक का लाइसेंस रद्द किया है?
उत्तर – करनाला नगरी सहकारी बैंक ‘महाराष्ट्र’
बैंक में पर्याप्त पूंजी नहीं होने के कारण और अपने वर्तमान जमाकर्ताओं को पूरा भुगतान करने में असमर्थ होने के कारण आरबीआई ने महाराष्ट्र में करनाला नगरी सहकारी बैंक ‘पनवेल’ का लाइसेंस रद्द कर दिया है
Q8-हाल ही में IFFCO ने किस IIT संस्थान के साथ समझौता किया है?
उत्तर – IIT दिल्ली
बर्बाद हो रहे खेती को बचाने और कृषि तकनिकी परियोजनाओं पर संयुक्त अनुसंधान करने के लिए इंडियन फोर्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड ‘IFFCO’ ने IIT दिल्ली के साथ समझौता किया है वर्ष 1967 में ‘IFFCO’ की स्थापना हुई थी और इसका मुख्यालय दिल्ली में है
Q9-न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन ‘NBA’ ने अपना नाम बदलकर क्या रखा है?
उत्तर – न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन ‘NBDA’
हाल ही में न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन जो की भारत में करेंट अफेयर्स और न्यूज टेलीविजन ब्रॉडकास्टरों का एन निजी संघ है, ने अपना नाम बदलकर न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन ‘NBDA’ करने का फैसला लिया है और इसकी स्थापना प्रमुख भारतीय समाचार प्रसारकों ने 3 जुलाई 2007 को किया था
Q10-किस दिन ‘विश्व अंगदान दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 13 अगस्त 2021
प्रतिवर्ष 13 अगस्त को ‘विश्व अंगदान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है इस दिवस को अंगदान में महत्व के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए मनाया जाता है और भारत में अपना अंगदान दिवस प्रतिवर्ष 27 नवंबर को मनाया जाता है
Q11-किस दिन ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 14 अगस्त 2021
हमारे लोगो के संघर्स और बलिदान को याद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अगस्त को देश भर में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की है