Daily Current Affairs | प्रश्न उत्तर

14 January 2023 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

14 January 2023 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से संबंधित 14 जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 14 January 2023 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

14 January 2023 Current Affairs In Hindi
14 January 2023 Current Affairs In Hindi

14 January 2023 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

Q1-हाल ही में किस दिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया है?

उत्तर – 12 जनवरी 2023
हाल ही में 12 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया है इस दिवस को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 12 जनवरी को मनाया जाता है

Q2-हाल ही में हर्बालाइफ ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है स्मृति मंधाना?

उत्तर – स्मृति मंधाना
हाल ही में जनवरी 2023 में स्मृति मंधाना को हर्बालाइफ न्यूट्रिशन ने अपना ‘पोषण प्रायोजक’ के रूप में चुना है वर्तमान में स्मृति मंधाना भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की उपकप्तान है

Q3-हाल ही में किस देश के ह्यूगो लोरिस ने अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास लेने की घोषणा की है?

उत्तर – फ्रांस
हाल ही में 9 जनवरी 2023 को फ्रांस टीम के कप्तान ह्यूगो लोरिस ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टीम से संन्यास लेने की घोषणा की है उन्होंने वर्ष 2018 में विश्व कप और वर्ष 2020-21 में नेशंस लीग अपने नाम किया था

Q4-हाल ही में मेटा ने किसे भारत में वैश्विक व्यापार के प्रमुख के रूप में चुना है?

उत्तर – विकास पुरोहित
हाल ही में टाटा क्लिक के पूर्व सीईओ विकास पुरोहित को जनवरी 2023 में मेटा ने भारत में वैश्विक व्यापार समूह के निदेशक के रूप में नियुक्त करने के लिए घोषणा की है और भारत में मेटा के विज्ञापन व्यवसाय के निदेशक और प्रमुख के रूप में अरुण श्रीनिवास जी कार्यरत हैं

Q5-हाल ही में किसे जयपुर फिल्म फेस्टिवल में लाइव टाइम अवार्ड प्राप्त हुआ है?

उत्तर – अर्पणा सेन
हाल ही में जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 15वें संस्करण में 11 जनवरी 2023 को अर्पणा सेन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्राप्त हुआ है और वर्ष 1986 में अर्पणा सेन को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया था

Q6-हाल ही में किसे प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2023 प्राप्त हुआ है?

उत्तर – थिरु कुमार नदेसन
हाल ही में जनवरी 2023 में समुदायिक कल्याण के लिए थिरु कुमार नदेसन को उनके योगदान के लिए प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार प्राप्त हुआ है वे भारतीय प्रवासी के रूप में यह सम्मान प्राप्त करने वाले श्रीलंका के दूसरे सदस्य हैं

Q7-कहां पर वर्ल्ड स्पाइस कांग्रेस WSC का 14वां संस्करण आयोजित किया गया?

उत्तर – मुंबई
16 से 18 जनवरी 2023 के बीच वर्ल्ड स्पाइस कांग्रेस WSC का 14वां संस्करण का आयोजन किया जाएगा जिसका उद्देश्य भारतीय मसालों के अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने के नए अवसरों को प्रोत्साहित करना है

Q8-हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘सहर्ष’ विशेष शिक्षा कार्यक्रम शुरू किया है?

उत्तर – त्रिपुरा
हाल ही में सामाजिक और भावनात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए त्रिपुरा राज्य सरकार द्वारा ‘सहर्ष’ विशेष शिक्षा कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसका उद्देश्य स्कूल में बच्चों को आनंद और उत्साह के साथ अध्ययन करने में सक्षम बनाना है

Q9-हाल ही में नीलगिरी की कोटा जनजाति में कौन सा त्यौहार मनाया है?

उत्तर – अय्यनूर अम्मनूर
हाल ही में तमिलनाडु राज्य के निलीगिरी में रहने वाले कोटा जनजाति के लोगों ने अय्यनूर अम्मनूर त्यौहार मनाया है इस त्यौहार में वे लोग हर 2 वर्ष में एक बार मिट्टी के बर्तन बनाने की रस्म पूरी करते हैं और मिट्टी का बर्तन बनने के बाद वे लोग अपना मंदिर खोलते हैं और फिर इसी मिट्टी के बर्तन में भोजन तैयार करते हैं और पूरे गांव को खुशी-खुशीपरोसते हैं

Q10-हाल ही में किसने कर्नाटक में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया है?

उत्तर – नरेंद्र मोदी
हाल ही में 12 जनवरी 2023 को कर्नाटक राज्य के हुबली में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया है यह महोत्सव राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *