Daily Current Affairs | प्रश्न उत्तर

14-15 March 2023 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

14-15 March 2023 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से संबंधित 14-15 मार्च 2023 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 14-15 March 2023 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

14-15 March 2023 Current Affairs In Hindi
14-15 March 2023 Current Affairs In Hindi

14-15 March 2023 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

Q1-हाल ही में किस दिन इंडोनेशिया का माउंट मेरापी ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है?

उत्तर – 12 मार्च 2023
हाल ही में 12 मार्च 2023 को इंडोनेशिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखीयों में से एक माउंट मेरापी में विस्फोट हुआ है इससे पहले वर्ष 2010 में माउंट मेरापी ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था जिसमें 350 से अधिक लोग की मौत हो गई थी

Q2-किस दिन जम्मू कश्मीर में एशिया का सबसे बड़ा ट्यूपिल गार्डन खुलेगा?

उत्तर – 19 मार्च 2023
19 मार्च 2023 को एशिया का सबसे बड़ा इंदिरा गांधी ट्यूपिल गार्डन, जो जम्मू कश्मीर में हैं को जनता के लिए खोल दिया जाएगा

Q3-हाल ही में किसने बेंगलुरु में पहली मेथनॉल से चलने वाली बसों का अनावरण किया है?

उत्तर – नितिन गडकरी
हाल ही में 12 मार्च 2023 को बेंगलुरु की पहली मेथनॉल से चलने वाली बसों का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा अनावरण किया गया है जिसका उद्देश्य उत्सर्जन के स्तर को काम करना है

Q4-किस दिन IRCTC ‘भारत नेपाल आस्था यात्रा’ शुरू करेगा?

उत्तर – 31 मार्च 2023
31 मार्च 2023 को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन IRCTC द्वारा ‘भारत नेपाल आस्था यात्रा’ भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के तहत शुरू किया जाएगा जो 10 दिनों में चार महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों को प्रदर्शित करेगा

Q5-हाल ही में किसने हुबली-धारवाड़ में दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफार्म का अनावरण किया है?

उत्तर – नरेंद्र मोदी
हाल ही में 11 मार्च 2023 को हुबली-धारवाड़ में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफार्म का उद्घाटन किया गया है जो 1507 मीटर लंबा प्लेटफार्म है और इसकी लागत करीब 20 करोड रुपए है

Q6-हाल ही मे किस दिन सुप्रीम ऑडिट इंस्टिट्यूशन SAI20 की बैठक आयोजित की गई?

उत्तर – 13 मार्च 2023
हाल ही में 13 मार्च 2023 को असम राज्य के गुवाहाटी में पहली सुप्रीम ऑडिट इंस्टिट्यूशन SAI20 सीनियर ऑफिसर मीटिंग SOM का आयोजन किया गया

Q7-हाल ही में चीन के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?

उत्तर – ली कियांग
हाल ही में चीन की संसद ने 11 मार्च 2023 को ली कियांग को चीन के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुना है ली कियांग ने ली केकियांग का पद ग्रहण किया है जो पिछले 10 सालों से इस पद पर कार्यरत थे

Q8-हाल ही में किस दिन नई दिल्ली में योग महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया?

उत्तर – 13 मार्च 2023
हाल ही में 13 से 15 मार्च 2023 तक नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में योग महोत्सव 2023 आयोजित किया गया जिसका आयोजन आयुष मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है

Q9-हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर कौन बनाया है?

उत्तर – विराट कोहली
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4729 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली बन गए हैं उन्होंने ऐसा करके वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है

Q10-हाल ही में किसने बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे परियोजना का उद्घाटन किया है?

उत्तर – नरेंद्र मोदी
हाल ही में 11 मार्च 2023 को कर्नाटक राज्य के मांड्या जिले में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया गया है जिसकी कुल लागत लगभग 8480 करोड़ों रुपए है और यह 118 किलोमीटर लंबा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *