13 May 2023 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से संबंधित 13 मई 2023 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 13 May 2023 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

13 May 2023 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-हाल ही में कुछ दिनों पहले कहां की पुलिस द्वारा “स्टे इन योर लेन” अभियान शुरू किया गया है?
उत्तर – शारजाह
हाल ही मे मई 2023 में शारजाह की पुलिस ने सड़क लेन के उल्लंघन को रोकने के उद्देश्य से एक यातायात अभियान “स्टे इन योर लेन” शुरू किया है जिसका उद्देश्य यातायात संस्कृतियों में सुधार करना है
Q2-हाल ही में किसके द्वारा हरित सागर ग्रीन पोर्ट दिशानिर्देश जारी किया गया है?
उत्तर – सर्बानंद सोनोवाल
हाल ही में शून्य कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य हासिल करने के उद्देश्य से केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा हरित सागर ग्रीन पोर्ट दिशानिर्देश जारी किया गया है
Q3-हाल ही में कहां पर डिप ओशन की पहली उच्चस्तरीय संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई?
उत्तर – नई दिल्ली
हाल ही में नई दिल्ली में डिप ओशन की पहली उच्चस्तरीय संचालन समिति की बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह द्वारा किया गया है इस बैठक समिति मे केंद्रीय पर्यावरण, वित्त राज्य मंत्री, विदेश और रक्षा मंत्री भी शामिल थे
Q4-हाल ही में किसके द्वारा ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया?
उत्तर – जल शक्ति मंत्रालय
हाल ही में जल शक्ति मंत्रालय द्वारा ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य देश के सभी जिलों में 4 मार्च 2023 से 30 नवंबर 2023 तक पेयजल के लिए स्रोत स्थिरता थीम को लागू करना है
Q5-हाल ही में किसने फूड डिलीवरी एप लॉन्च किया है?
उत्तर – सुनील शेट्टी
हाल ही में अभिनेता सुनील शेट्टी को एक खाद्य वितरण ऐप में ब्रैंड एंबेसडर और निवेशक के रूप में चुना गया है जिसमें उन्होंने फूड डिलीवरी एप लॉन्च किया है जिसका उद्देश्य होटल और रेस्टोरेंट में बिना किसी कमीशन के भोजन ऑर्डर कराना है
Q6-हाल ही में किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर आईपीएल में इतिहास रच दिया है?
उत्तर – यजुवेंद्र चहल
हाल ही में लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेकर इतिहास रच दिया है यजुवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स की टीम में खेलते हैं उन्होंने यह खिताब आई पी एल 2023 के मैच में केकेआर के कप्तान नीतीश राणा को आउट करके हासिल किया है
Q7-हाल ही में किस खिलाड़ी ने आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाया है?
उत्तर – यशस्वी जयसवाल
हाल ही में क्रिकेटर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने आईपीएल 2023 मे सबसे तेज अर्धशतक बनाकर इतिहास रच दिया है यशस्वी जयसवाल राजस्थान रॉयल्स की टीम में खेलते हैं उन्होंने यह उपलब्धि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन मे हासिल की
Q8-हाल ही में कुछ दिनों पहले किस दिन अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 12 मई 2023
हाल ही में 12 मई 2023 को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया गया है यह दिवस पहली बार वर्ष 1965 में मनाया गया था इस दिवस की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल थीं
Q9-हाल ही में NIIF ने किसको अंतरिम सीईओ के रूप में चुना है?
उत्तर – राजीव धर
हाल ही में राजीव धर को राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष NIIF ने अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में चुना है राजीव धर, विनीत नय्यर का पद ग्रहण करेंगे
Q10-हाल ही में कहां पर इंडियन मर्चेंट चेंबर का 13वां बैंकिंग और वित्त सम्मेलन आयोजित किया गया था?
उत्तर – मुंबई
हाल ही में मुंबई में इंडियन मर्चेंट चेंबर के 13वें बैंकिंग और वित्त सम्मेलन के संगठन को आयोजित किया गया था जिसका संबोधन राज्यमंत्री भगवत करड द्वारा किया गया