13 June 2023 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से संबंधित 13 जून 2023 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 13 June 2023 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।
13 June 2023 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-हाल ही में किसे BSF DG के रूप में चुना गया है?
उत्तर – नितिन अग्रवाल
हाल ही में सीमा सुरक्षा बल BSF के नए महानिदेशक DG के रूप में केरल कैडर के वर्ष 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी नितिन अग्रवाल को चुना गया है इनसे पहले इस पद पर पंकज कुमार सिंह जी थे
Q2-हाल ही में किसने लंबी कूद में तीसरा स्थान प्राप्त किया है?
उत्तर – मुरली श्रीशंकर
हाल ही में फ्रांस में पेरिस डायमंड लीग 2023 में पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा में भारत के मुरली श्रीशंकर ने 8.09 मीटर के छलांग के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है
Q3-हाल ही में किसे UIDAI के नए CEO के रूप में चुना गया है?
उत्तर – अमित अग्रवाल
हाल ही में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण UIDAI के नए सीईओ के रूप में अमित अग्रवाल को चुना गया है और साथ ही साथ राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के महानिदेशक के रूप में सुबोध कुमार सिंह को चुना गया है
Q4-हाल ही में किसने आरबीसी कैनेडियन ओपन का खिताब अपने नाम किया है?
उत्तर – निक टेलर
हाल ही में 69 वर्षों में पहली बार निक टेलर आरबीसी कैनेडियन ओपन में टॉमी फ्लीटवुड को हराकर राष्ट्रीय ओपन जीतने वाले पहले कनाडाई खिलाड़ी बन गए हैं
Q5-हाल ही में कुछ दिनों पहले कहां पर तीसरी फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक आयोजित की गई?
उत्तर – बोलघाटी द्वीप
हाल ही में तीसरे फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक कोच्चि के बोलघाटी द्वीप मे भारत के जी-20 प्रेसिडेंसी के फाइनेंस ट्रैक के तहत आयोजित की गई जिसमें 65 विभागों से लगभग 100 प्रतिनिधियों ने भाग लिया
Q6-हाल ही में FIH प्रो लीग 2023 के फाइनल में भारत ने किस देश को हराया?
उत्तर – अर्जेंटीना
हाल ही में नीदरलैंड के आइंडहोवन में आयोजित हॉकी में भारत ने अपने अंतिम FIH प्रो लीग 2023 के फाइनल में अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर FIH प्रो लीग 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है
Q7-हाल ही में किस दिन विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 12 जून 2023
हाल ही में 12 जून 2023 को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के रूप में मनाया गया है यह दिवस बाल श्रम के विश्वव्यापी विलुप्त होने पर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा इस दिवस की शुरुआत की गई थी
Q8-हाल ही में कहां पर तीन दिवसीय जी-20 विकास मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई?
उत्तर – वाराणसी
हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी में 11 जून 2023 को G20 विकास मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर द्वारा की गई यह सम्मेलन 13 जून 2023 को समाप्त होगा जिसमें 200 प्रतिनिधियों ने भाग लिया है
Q9-हाल ही में मंगल ढिल्लों का निधन हो गया, वे एक प्रसिद्ध क्या थे?
उत्तर – अभिनेता
हाल ही में मशहूर अभिनेता मंगल ढिल्लों का जून 2023 में कैंसर के कारण निधन हो गया उन्हें बुनियाद और जुनून जैसी शो मे बेहतरीन कलाकारी के लिए जाना जाता है
Q10-हाल ही में भारत ने किसे हराकर महिला हॉकी जूनियर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है?
उत्तर – कोरिया
हाल ही में भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने कोरिया को 2-1 से हराकर महिला जूनियर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है और साथ ही साथ हॉकी इंडिया ने प्रत्येक खिलाड़ी को 2 लाख रुपए नगद पुरस्कार के रूप में देने की घोषणा की है