Daily Current Affairs | प्रश्न उत्तर

13-14 September 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

13-14 September 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 13-14 सितंबर 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 13-14 September 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

13-14 September 2021 Current Affairs In Hindi
13-14 September 2021 Current Affairs In Hindi

13-14 September 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

Q1-किसने ‘चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाई है?

उत्तर – दर्शन जरदोश
10 सितंबर 2021 को रेल राज्य मंत्री ‘दर्शन जरदोश’ ने नई दिल्ली से एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाई है

Q2-किसने ‘7 खाद्य प्रसंस्करण परियोजनाएं’ शुरू किया है?

उत्तर – केंद्र सरकार
उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश राज्यों में केंद्र सरकार ने 7 खाद्य प्रसंस्करण परियोजनाएं शुरू की है जिसका उद्घाटन खाद्य प्रसंस्करण आयोग मंत्री ‘पशुपति कुमार पारस’ और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री ‘प्रहलाद सिंह पटेल’ ने 10 सितंबर 2021 को किया है

Q3-किन दो भारतीय शिक्षको को ‘2021 वैश्विक शिक्षक पुरस्कार’ के लिए चुना गया है?

उत्तर – मेघना मुसुनुरी और सत्यम मिश्रा
हैदराबाद की सामाजिक अध्ययन, अंग्रेजी और गणित की शिक्षिका ‘मेघना मुसुनुरी’ और बिहार के भागलपुर के गणित के शिक्षक ‘सत्यम मिश्रा’ को ‘2021 वैश्विक शिक्षक पुरस्कार’ के लिए चुना गया है

Q4-किसने ‘मेडिसिन फ्रॉम द स्काई’ परियोजना का शुभारंभ किया है?

उत्तर – ज्योतिरादित्य सिंधिया
11 सितंबर 2021 को तेलंगाना राज्य के विकाराबाद में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने औपचारिक रूप से ‘मेडिसिन फ्रॉम द स्काई’ परियोजना का शुभारंभ किया है

Q5-किस देश ने आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे की दिशा में भारत को 10 मिलियन डॉलर का योगदान दिया है?

उत्तर – ऑस्ट्रेलिया
भारत की पहल आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे की दिशा में ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री ‘मारिस पायने’ ने भारत को 10 मिलियन डॉलर का योगदान देने की घोषणा की है

Q6-भारत का विदेशी मुद्रा भंडार कितने अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड स्कोर पर पहुंचा?

उत्तर – 642.453 अरब डॉलर
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 3 सितंबर 2021 को समाप्त सप्ताह में 8.895 अरब डॉलर बढ़कर 642.453 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड स्कोर पर पहुंच गया है

Q7-अमेरिकी घड़ियों और एक्सेसरीज की फर्म ‘फॉसिल’ ने किसको अपना ब्रांड एंबेसडर चुना है?

उत्तर – कृति सैनॉन
भारतीय बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनॉन को अमेरिकी घड़ियों और एक्सेसरीज की फर्म ‘फॉसिल’ ने भारत में अपना नया सेलिब्रिटी ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है

Q8-हाल ही में ‘ऑस्कर फर्नांडिस’ का निधन हो गया, वें एक प्रसिद्ध क्या थें?

उत्तर – कोंग्रेस नेता
हाल ही में सितंबर 2021 में कोंग्रेस नेता ‘ऑस्कर फर्नांडिस’ का निधन हो गया, ऑस्कर फर्नांडिस भारत सरकार के श्रम और रोजगार के मंत्री और UPA सरकार में परिवहन, सड़क और राजमार्ग के केंद्रीय मंत्री थें

Q9-पंजाब नेशनल बैंक ने किसको ‘शेयरधारक निदेशक’ के रूप में चुना है?

उत्तर – रेखा जैन
हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक ‘PNB’ ने शेयरधारक निदेशक के रूप में ‘रेखा जैन’ को चुना है, रेखा जैन भारतीय दूरसंचार सलाहकार लिमिटेड ‘TCIL’ के बोर्ड में एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में वर्ष 2015 से 2019 तक कार्यरत थीं

Q10-किस राज्य सरकार ने अनसुचित जाति के युवाओं का कर्ज माफ़ किया है?

उत्तर – पंजाब
अनसुचित जाति के 10,151 युवाओं का 41.48 करोड़ रूपये का कर्ज पंजाब राज्य सरकार ने माफ़ कर दिया है सरकार ने यह कदम युवाओं को विभिन्न कारणों से पैसे चुकाने में मुश्किल होने के कारण उठाया है

Q11-किस राज्य के उपराज्यपाल ने ‘कश्मीर यंग लीडरशिप अवार्ड’ से युवाओं को सम्मानित किया है?

उत्तर – जम्मू-कश्मीर
12 सितंबर 2021 को श्रीनगर में कश्मीर लीडरशिप समिट के दौरान जम्मू-कश्मीर राज्य के उपराज्यपाल ‘मनोज सिन्हा’ ने ‘कश्मीर यंग लीडरशिप अवार्ड’ से युवाओं को सम्मानित किया है

Q12-मोरक्को के नये प्रधानमंत्री के रूप में किसको चुना गया है?

उत्तर – अजीज अखानौच
लिबरल नेशनल रैली ऑफ़ इंडिपेंडेंट्स ‘RNI’ पार्टी के अजीज अखानौच को मोरक्को के राजा मोहम्मद VI ने प्रधानमंत्री के रूप में चुना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *