Daily Current Affairs | प्रश्न उत्तर

12 August 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

12 August 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 12 अगस्त 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 12 August 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

12 August 2021 Current Affairs In Hindi
12 August 2021 Current Affairs In Hindi

12 August 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

Q1-अब तक देश भर में कितने ‘अटल टिकरिंग लैब’ की स्थापना की गयी है?

उत्तर – 8,706
भारत के स्कूलों में अब तक 8,706 अटल टिकरिंग लैबों की स्थापना की जा चुकी है जिनमे से 60% स्कूल सरकारी स्कूल हैं जिनका कार्यक्रम कवरेज 90% जिलों तक है और पुरे भारत में 10,000 अटल टिकरिंग लैब स्थापित करने का लक्ष्य है

Q2-हाल ही में ‘डॉ. बालाजी तांबे’ का निधन हो गया, वें एक प्रसिद्ध क्या थें?

उत्तर – आयुर्वेद चिकित्सक
हाल ही में अगस्त 2021 में डॉ. बालाजी तांबे जो की एक प्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक और योग के प्रस्तावक थे, का निधन हो गया और वें लोनावाला के पास एक समग्र चिकित्सा केंद ‘आत्मसंतुलन गांव’ के संस्थापक भी थें

Q3-‘संसद आदर्श ग्राम योजना SAGY’ के तहत संसद ने अब तक कितने ग्राम पंचायतों को शामिल किया?

उत्तर – 976 ग्राम पंचायत
वर्ष 2018 से 3 अगस्त 2021 तक संसद के सदस्यों ने ‘संसद आदर्श ग्राम योजना SAGY’ के तहत 976 ग्राम पंचायतों को विकास के लिए शामिल किया है

Q4-किस राज्य सरकार ने ‘IT पुरस्कार’ की स्थापना की है?

उत्तर – महाराष्ट्र
समाज की मदद के लिए हमेशा आगे रहने वाले सुचना प्रौद्योगिकी ‘IT’ संस्थानों को सम्मानित करने के लिए महाराष्ट्र राज्य सरकार ने राजीव गांधी के नाम से एक पुरस्कार की स्थापना की है यह पुरस्कार प्रतिवर्ष 20 अगस्त को दिया जायेगा जिस दिन दिवंगत कांग्रेस नेता की जयंती मनाई जाती है

Q5-भारत में अब तक कितने फर्जी राशन कार्ड रद्द किए गये हैं?

उत्तर – 4.39 करोड़
10 अगस्त 2021 को केंद्र सरकार ने लोकसभा को सुचना दिया है की देश भर के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने वर्ष 2013 से अब तक 4.39 करोड़ अपात्र और नकली राशन कार्ड रद्द किए हैं

Q6-किस दिन ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0’ को लांच किया जायेगा?

उत्तर – 13 अगस्त 2021
13 अगस्त 2021 को आजादी का अमृत महोत्सव-इंडिया@75 के उत्सव के हिस्से के रूप में युवा और खेल मंत्रालय द्वारा सम्पूर्ण भारत में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया जा रहा है और इसका समापन 20 अक्टूबर 2021 को किया जायेगा

Q7-किसने 7 अगस्त को ‘भांला फेंक दिवस’ के रूप में नामित किया है?

उत्तर – एथेलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ‘AFI’
नीरज चोपड़ा के पहले एतिहासिक ओलंपिक स्वर्ण पदक को सम्मानित करने के लिए एथेलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ‘AFI’ ने देश में 7 अगस्त को ‘भांला फेंक दिवस’ के रूप में नामित किया है

Q8-वित्त मंत्रालय ने कितने राज्यों के लिए राजस्व घाटा अनुदान की पांचवी क़िस्त ‘9,871 करोड़ रूपये’ जारी किया है?

उत्तर – 17 राज्य
वित्त मंत्रालय 17 राज्यों के लिए राजस्व घाटा अनुदान की पांचवी क़िस्त ‘9,871 करोड़ रूपये’ जारी किया है राज्यों को हस्तांतरण के बाद राजस्व घाटा दिया जाता है यह संविधान के अनुच्छेद 275 में वर्णित है

Q9-यस बैंक के CIO के रूप में किसको चुना गया है?

उत्तर – महेश राममूर्ति
यस बैंक के मुख्य सुचना अधिकारी के रूप में महेश राममूर्ति को चुना गया है अपनी इस भूमिका में वें प्रौद्योगिकी और डिजिटल परिवर्तन का नेतृत्व करेंगे

Q10-किसके मुताबिक वर्ष 2100 तक भारत के तटीय शहर जलमग्न हो जायेंगे?

उत्तर – NASA
NASA के तहत वर्ष 2100 सदी के अंत तक भारत के कई तटीय शहर 2.7 फीट तक जलमग्न हो जायेंगे इन शहरों में चेन्नई, विशाखापत्तनम, खिरिदपुर, पारादीप, कोचीन, कांडला, ओखा, भावनगर, मुंबई और मोरमुगाओ इत्यादि शहरें शामिल हैं

Q11-दुनिया का सबसे जादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप कौन बना है?

उत्तर – टिकटॉक
चीन की शोर्ट-विडियो प्लेटफ़ॉर्म टिकटॉक ने फेसबुक को पीछे छोड़ते हुए दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ऐप के रूप में जगह बनाई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *