Daily Current Affairs | प्रश्न उत्तर

12-13 July 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

12-13 July 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 12-13 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 12-13 July 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

12-13 July 2021 Current Affairs In Hindi
12-13 July 2021 Current Affairs In Hindi

12-13 July 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

Q1-किस भारतीय अभिनेत्री ने अपनी नई पुस्तक ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ लांच किया है?

उत्तर – करीना कपूर
भारतीय अभिनेत्री करीना कपूर ने अपनी नई पुस्तक ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ को लांच किया है

Q2-किस राज्य के GI-प्रमाणित फाजिल आम को बहरीन में निर्यात किया गया?

उत्तर – पश्चिम बंगाल
10 जुलाई 2021 को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से प्राप्त भौगोलिक पहचान GI-प्रमाणित फाजिल आम की एक खेप को बहरीन में निर्यात किया गया

Q3-किस दिन सिपाही संघर्स की 215वीं वर्षगाठ मनाई गयी?

उत्तर – 10 जुलाई 2021
वेल्लोर किले में 10 जुलाई 2021 को सिपाही संघर्स की 215वीं वर्षगाठ मनाई गयी वर्ष 1806 में 10 जुलाई को भारतीय सिपाहियों ने ब्रिटिश राज का विरोध किया था और उनसे भीड़ गये थें तभी से इस दिन को मनाया जाता है

Q4-किसने NAMO ऐप अभियान का शुभारंभ किया है?

उत्तर – आदेश गुप्ता
दिल्ली भाजपा के प्रमुख आदेश गुप्ता ने उन लोगो के लिए NAMO ऐप अभियान शुरू किया है जो लोग अपनी परेशानी को सीधे प्रधानमंत्री तक पहुंचना चाहते है

Q5-किस राज्य में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया?

उत्तर – जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर और लद्दाख में 10 जुलाई 2021 को मामलों को सौहार्दपूर्ण निपटने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया

Q6-किस दिन CPWD ने अपनी शानदार सेवा का 167वें वर्ष का जश्न मनाया?

उत्तर – 12 जुलाई 2021
12 जुलाई 2021 को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग CPWD ने अपनी शानदार सेवा के लिए 167वें वर्ष का जश्न मनाया

Q7-किसने श्रीनगर स्मार्ट सिटी के परियोजनाओं का उद्घाटन किया?

उत्तर – मनोज सिन्हा
10 जुलाई 2021 को जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने श्रीनगर स्मार्ट सिटी के बहुत से परियोजनाओं का ई-उद्घाटन किया है

Q8-ट्विटर ने किसको RGO के रूप में नियुक्त किया है?

उत्तर – विनय प्रकाश
ट्विटर इंडिया ने विनय प्रकाश को भारत का रेजिडेंट ग्रीवांस ऑफिसर के रूप में चुना है

Q9-किस दिन ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ के रूप में मनाया गया है?

उत्तर – 11 जुलाई 2021
हर साल विश्वभर में 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाता है

Q10-भारत के किस राज्य में पहले क्रिप्टोगैमिक गार्डेन का उद्घाटन किया गया?

उत्तर – उत्तराखंड
11 जुलाई 2021 को उत्तराखंड के देहरादून जिले में लाइकेन, फर्न और कवक की लगभग 50 प्रजातियों के पहले क्रिप्टोगैमिक गार्डेन का उद्घाटन किया गया

Q11-अंतरिक्ष में जाने वाली तीसरी महिला कौन बनीं हैं?

उत्तर – सिरीशा बंदला
एरोनॉटिकल इंजीनियर सिरीशा बंदला 11 जुलाई 2021 को अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली तीसरी भारतीय-अमेरिकी महिला बन गयीं हैं

Q12-किस राज्य के पूरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आरंभ हुई?

उत्तर – ओडिशा
ओडिशा राज्य के पूरी से 12 जुलाई 2021 को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आरंभ हुई

Q13-किसने मणिपुर राज्य में 16 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया?

उत्तर – नितिन गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 12 जुलाई 2021 को मणिपुर राज्य के इंफाल में 16 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया है

Q14-केंद्र ने किस राज्य को कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने के लिए 1500 करोड़ रूपये दिए?

उत्तर – कर्नाटक
कर्नाटक राज्य को कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने के लिए केंद्र ने 1500 करोड़ रूपये की मंजूरी दी है

Q15-केंद्र ने किस राज्य को हर घर में नल का पानी उपलब्ध कराने के लिए 3,323 करोड़ रूपये दिए हैं?

उत्तर – ओडिशा
वित्त वर्ष 2021-22 के लिए केंद्र सरकार ने हर घर में नल का पानी उपलब्ध कराने के लिए ओडिशा राज्य को 3,323 करोड़ रूपये अनुदान दिया है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *