Daily Current Affairs | प्रश्न उत्तर

11 October 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

11 October 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 11 अक्टूबर 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 11 October 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

11 October 2021 Current Affairs In Hindi
11 October 2021 Current Affairs In Hindi

11 October 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

Q1-किस राज्य सरकार ने ‘चिपी हवाई अड्डे’ का उद्घाटन किया है?

उत्तर – महाराष्ट्र
09 अक्टूबर 2021 को महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री ‘उद्धव ठाकरे’ ने सिंधुदुर्ग में एक नये ग्रीनफील्ड ‘चिपी हवाई अड्डे’ का उद्घाटन किया है

Q2-किस राज्य में 59,152 स्कूलों में से 2,631 स्कूलों में केवल एक शिक्षक है?

उत्तर – तमिलनाडु
हाल ही में UNESCO ने अपनी ‘नो टीचर नो क्लास: स्टेट ऑफ़ एजुकेशन रिपोर्ट फॉर इंडिया-2021’ में यह खुलासा किया है की तमिलनाडु राज्य के 59,152 स्कूलों में से 2,631 स्कूलों में केवल एक शिक्षक है

Q3-‘सत्यजीत रे पुरस्कार’ के लिए किस फिल्म निर्माता को चुना गया है?

उत्तर – बेजवाड़ा गोपाल
भारतीय सिनेमा में तेलुगु फिल्म निर्माता बेजवाड़ा गोपाल को उनके समग्र योगदान के लिए, उनको चौथे ‘सत्यजीत रे पुरस्कार’ के लिए चुना गया है

Q4-किस दिन ‘विश्व डाक दिवस’ के रूप में मनाया गया है?

उत्तर – 09 अक्टूबर 2021
हर साल 09 अक्टूबर 2021 को ‘विश्व डाक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है इस दिवस को वर्ष 1969 में जापान, टोक्यो में आयोजित UPU कांग्रेस द्वारा घोषित किया गया था

Q5-किस अंतरिक्ष एजेंसी के ‘पर्सवेरेंस रोवर’ ने मंगल पर प्राचीन नदी डेल्टा के अस्तित्व को दर्शाया है?

उत्तर – NASA
अंतरिक्ष एजेंसी ‘NASA’ के रोवर ‘पर्सवेरेंस’ ने मंगल ग्रह पर 3.7 अरब साल पुराने प्राचीन नदी डेल्टा की अपनी पहली इमेज धरती पर भेजी है

Q6-किस राज्य में ‘राष्ट्रव्यापी नदी पशुपालन कार्यक्रम’ का उद्घाटन किया गया है?

उत्तर – उत्त्तर प्रदेश
08 अक्टूबर 2021 को उत्तर प्रदेश राज्य के गढ़ मुक्तेश्वर के बृजघाट में केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री ‘पुरुषोत्तम रुपाला’ ने नदी पशुपालन कार्यक्रम को शुरू किया है

Q7-किसने एयर इंडिया की 18,000 करोड़ रूपये की बोली जीती है?

उत्तर – टाटा संस
हाल ही में 08 अक्टूबर 2021 को टाटा संस ने 18,000 करोड़ रूपये में राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया को अधिग्रहण करने वाली बोली को जीता है

Q8-किस दिन डेनमार्क के प्रधानमंत्री भारत के 3 दिवसीय यात्रा पर आयें थें?

उत्तर – 09 अक्टूबर 2021
09 अक्टूबर 2021 को डेनमार्क के प्रधानमंत्री ‘मेट फ्रेडरिकसन’ भारत के 3 दिवसीय यात्रा पर आयें थें इस यात्रा के दौरान उन्होंने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता किया

Q9-हाल ही में किसने एयरटेल के CFO के पद से इस्तीफा दिया है?

उत्तर – बादल बागरी
हाल ही में भारतीय एयरटेल के मुख्य वित्तीय अधिकारी बादल बागरी ने ‘CFO’ के पद से इस्तीफा दे दिया है और अब 21 दिसंबर 2021 से इनके पद पर सौमेन रे होंगे

Q10-दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में किसने कार्यभार संभाला है?

उत्तर – योगेश सिंह
08 अक्टूबर 2021 को दिल्ली विश्वविद्यालय ‘DU’ के कुलपति के रूप में योगेश सिंह ने कार्यभार संभाला है योगेश सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय ‘DU’ के 23वें कुलपति बनें हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *