11 December 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 11 दिसंबर 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 11 December 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

11 December 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-किसने फ़ोर्ब्स 2021 की 100 शक्तिशाली महिलाओं की सूची में 37वें स्थान पर जगह बनाई है?
उत्तर – निर्मला सीतारमण
फ़ोर्ब्स की शक्तिशाली महिलाओं की वार्षिक सूची में दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 37वें स्थान पर जगह बनाई है
Q2-हाल ही में किसने 2017-19 के लिए 7वां डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन पुरस्कार जीता है?
उत्तर – वी. प्रवीण राव
वर्ष 2017-19 की अवधि के लिए प्रोफ़ेसर जयशंकर तेलंगाना राज्य कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति वी. प्रवीण राव ने प्रतिष्ठित 7वां डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन पुरस्कार अपने नाम किया है
Q3-‘राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण सप्ताह’ कब मनाया गया है?
उत्तर – 08-14 दिसंबर 2021
‘राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण सप्ताह’ के रूप में 08 से 14 दिसंबर 2021 के बीच मनाया जा रहा है इस सप्ताह को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रतिष्ठित सप्ताह चिन्हित किया जा रहा है
Q4-किस देश ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के हवाई संस्करण का सफल परीक्षण किया है?
उत्तर – भारत
हाल ही में भारत ने 08 दिसंबर 2021 को ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर से सुपरसोनिक लड़ाकू विमान सुखोई-30 MK-l से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के हवाई संस्करण का परीक्षण किया है
Q5-हाल ही में किसने ‘भाषा संगम’ नामक मोबाइल ऐप लांच किया है?
उत्तर – शिक्षा मंत्रालय
लगभग 75 लाख लोगों को अपनी मातृभाषा के आलावा अन्य भाषाओँ में बुनियादी बातचीत क्षमता हासिल करने में मदद के लिए शिक्षा मंत्रालय ने ‘भाषा संगम’ नामक मोबाइल ऐप लांच किया है
Q6-हाल ही में किस बाजार को पहला ‘स्वच्छ एवं ताजा फल एवं सब्जी मंडी’ घोषित किया गया है?
उत्तर – INA बाजार, दिल्ली
हाल ही में भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ‘FSSAI’ द्वारा दिल्ली का INA फल और सब्जी बाजार ‘स्वच्छ एवं ताजा फल एवं सब्जी मंडी’ के रूप में घोषित किया गया है वर्तमान में FSSAI के अध्यक्ष राजेश भूषण जी हैं
Q7-अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ‘ISS’ की यात्रा करने वाले पहले जापानी पर्यटक कौन बनें हैं?
उत्तर – युसाकू मेजावा
हाल ही में 08 दिसंबर 2021 को अरबपति युसाकू मेजावा अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ‘ISS’ की यात्रा करने वाले पहले जापानी पर्यटक बन गएं हैं
Q8-कैबिनेट ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को किस वर्ष तक जारी रखने के लिए मंजूरी दी है?
उत्तर – 2024
हाल ही में 08 दिसंबर 2021 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गांव में दी जाने वाली आवास योजना ‘प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण’ को वर्ष 2024 तक जारी रखने के लिए मंजूरी दे दी है
Q9-किस दिन ‘अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 09 दिसंबर 2021
हर साल 09 दिसंबर को ‘अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है इस दिवस को भ्रष्टाचार से दूर रहने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है
Q10-डिज्नी बायजूस के अर्ली लर्न ऐप ने किसको ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है?
उत्तर – नीरज चोपड़ा
डिज्नी बायजूस के अर्ली लर्न ऐप के ब्रांड एंबेसडर के रूप में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को चुना है