11 August 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 11 अगस्त 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 11 August 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।
11 August 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-किस राज्य सरकार ने आदिवासी क्षेत्रों में 5 मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की है?
उत्तर – गुजरात
गुजरात के राज्य सरकार ने राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में 5 नए मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए मंजूरी दे दी है अब तक आदिवासी क्षेत्रों में विभिन्न कार्यों के लिए 90,000 करोड़ रूपये खर्च किए जा चुके हैं
Q2-Cashify ने किसको अपना नया ब्रांड अंबेसडर के रूप में चुना है?
उत्तर – राजकुमार राव
Cashify ने अपना नया ब्रांड अंबेसडर राजकुमार राव को चुना है Cashify एक री-कॉमर्स मार्केटप्लेस है जो पुराने इस्तेमाल किए हुए मोबाइल और इलेक्ट्रोनिक वस्तुओं को खरीदता और बेचता है
Q3-किस राज्य सरकार ने पर्यटकों के लिए ऐप विकसित करने की घोषणा की है?
उत्तर – दिल्ली
दिल्ली राज्य सरकार का पर्यटन विभाग पर्यटकों के लिए एक मोबाइल ऐप विकसित रहा है जो दिल्ली को एक पर्यटन स्थल के रूप में ब्रांड बनाएगा
Q4-किस हाईकोर्ट के न्यायाधीश ‘न्यायमूर्ति पी केशव राव’ का निधन हो गया?
उत्तर – तेलंगाना
हाल ही में अगस्त 2021 में तेलंगाना हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी केशव राव का निधन हो गया न्यायमूर्ति पी केशव राव 21 सितंबर 2017 से तेलंगाना हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थें
Q5-किस दिन CII की वार्षिक बैठक का आयोजन किया जायेगा?
उत्तर – 11 अगस्त 2021
11 अगस्त 2021 को भारतीय उद्योग परिसंघ CII की वार्षिक बैठक 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधिक किया जायेगा यह बैठक दो दिन ’11-12 अगस्त 2021′ तक आयोजित किया जायेगा
Q6-किस दिन ‘विश्व शेर दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 10 अगस्त 2021
10 अगस्त को प्रतिवर्ष ‘विश्व शेर दिवस’ के रूप में मनाया जाता है इस दिवस को मानाने का मुख्य उद्देश्य शेरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उनकी रक्षा और संरक्षण के लिए समर्थन जुटाना है
Q7-हाल ही में किसके द्वारा लिखी पुस्तक ‘द ग्रेट हिंदू सिविलाइजेशन: अचीवमेंट नेग्लेक्ट बायस एंड द वे फ़ॉरवर्ड’ का विमोचन किया गया?
उत्तर – राजनयिक पवन के वर्मा
हाल ही में 9 अगस्त 2021 को राजनयिक पवन के वर्मा द्वारा लिखी पुस्तक ‘द ग्रेट हिंदू सिविलाइजेशन: अचीवमेंट नेग्लेक्ट बायस एंड द वे फ़ॉरवर्ड’ का विमोचन किया गया है
Q8-हाल ही में ‘कमोडोर कासरगोड पटनाशेट्टी गोपाल राव’ का निधन हो गया, वें एक प्रसिद्ध क्या थें?
उत्तर – युद्ध नायक
महावीर चक्र प्राप्तकर्ता और 1971 के युद्ध नायक ‘कमोडोर कासरगोड पटनाशेट्टी गोपाल राव’ का हाल ही में अगस्त 2021 में निधन हो गया और उनको वीर सेवा मेडल भी मिला था
Q9-किसने UNSC की ओपन डिबेट की अध्यक्षता की?
उत्तर – नरेंद्र मोदी
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के ओपन डिबेट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समुद्री सुरक्षा बढ़ाने के लिए 9 अगस्त 2021 को 5 बुनियादी सिध्दांतों का प्रस्ताव रखा
Q10-किस शहर में पहली CNG बस का शुभारंभ किया गया?
उत्तर – कोलकाता
कोलकाता शहर की सड़कों पर 9 अगस्त 2021 को पहली CNG बस का शुभारंभ किया गया अभी दो बसें परीक्षण के लिए चलाई जायेंगी और यदि परिचालन रूप से व्यवहार्य पाई गयी तब इसको बढ़ाया जायेगा