11-12 September 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 11-12 सितंबर 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 11-12 September 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

11-12 September 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-हाक ही में स्मृति ईरानी ने किस देश के विदेश मंत्री से मुलाकात की है?
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया
हाल ही में 10 सितंबर 2021 को केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री और महिला मंत्री सुश्री मारिस पायने से मुलाकात की है
Q2-किस शहर में नरेंद मोदी ने ‘सरदारधाम भवन’ का वर्चुअल उद्घाटन किया है?
उत्तर – अहमदाबाद
11 सितंबर 2021 को गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘सरदारधाम भवन’ का वर्चुअल उद्घाटन किया है
Q3-गांधी स्मृति और दर्शन समिति के उपाध्यक्ष के रूप में किसको चुना गया है?
उत्तर – विजय गोयल
गांधी स्मृति और दर्शन समिति के उपाध्यक्ष के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल को चुना गया है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत स्थल, गांधी स्मृति, नई दिल्ली में विजय गोयल को 10 सितंबर 2021 को एक समारोह में उपाध्यक्ष चुना गया
Q4-उपराष्ट्रपति वेकैया नायडू 2 दिन के लिए किस राज्य के दौरे पर गएं हैं?
उत्तर – पुडुचेरी
12 सितंबर 2021 को उपराष्ट्रपति वेकैया नायडू केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के 2 दिवसीय दौरे पर गएं हैं वें केंद्र प्रशासित JIPMER में 7.67 करोड़ रूपये के सौर उर्जा का उद्घाटन करेंगे
Q5-किस राज्य में कृषि उत्सव ‘नुआखाई’ मनाया गया है?
उत्तर – ओडिशा
ओडिशा राज्य ने 11 सितंबर 2021 को अपना पहत्वपूर्ण कृषि उत्सव ‘नुआखाई’ मनाया है इस उत्सव के प्रथा के अनुसार लोग अपने उपभोग से पहले देवताओं को फसलों के नये अनाज चढ़ाते हैं
Q6-राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 11 सितंबर 2021 को किस शहर का दौरा किया?
उत्तर – प्रयागराज
11 सितंबर 2021 को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का दौर किया और उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के नये भवन परिसर की आधारशिला रखी
Q7-किसने दिल्ली शहर में ‘माइक्रोग्रिड प्रणाली’ का उद्घाटन किया है?
उत्तर – सत्येंद्र जैन
दिल्ली के मालवीय नगर के शिवालिक में स्थापित शहर के पहले शहरी माइक्रोग्रिड प्रणाली का उद्घाटन दिल्ली के उर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया है, जो हर वर्ष 115 टन कार्बन डाइऑक्साइड बचाएगा
Q8-किसने ई-कचरा प्रबंधन के लिए एप्लीकेशन लांच किया है?
उत्तर – NDMC
इलेक्ट्रोनिक कचरे के प्रबंधन के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ‘NDMC’ ने एक वेब एप्लीकेशन लांच किया है
Q9-एनसीएस के अध्यक्ष के रूप में किसको चुना गया है?
उत्तर – सरदार इक़बाल सिंह लालपुरा
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के रूप में सरदार इक़बाल सिंह लालपुरा को चुना गया है सरदार इक़बाल सिंह लालपुरा एक पूर्व IPS अधिकारी भी हैं
Q10-किस दिन तमिलनाडु राज्य में ‘महाकवि दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 11 सितंबर 2021
11 सितंबर 2021 को तमिलनाडु राज्य सरकार ने कवि और स्वतंत्रता सेनानी सुब्रमन्यम भारती की पुण्यतिथि को ‘महाकवि दिवस’ के रूप में मनाया है
Q11-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस दिन ‘संसद टीवी’ लांच करेंगे?
उत्तर – 15 सितंबर 2021
15 सितंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा टीवी और लोकसभा टीवी को मिलकर एक नया चैनल ‘संसद टीवी’ लांच करने जा रहें हैं
Q12-हाल ही में भारत सरकार ने ADB बैंक के साथ कितने मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया है?
उत्तर – 112 मिलियन डॉलर
हाल ही में भारत सरकार ने एशियाई विकास बैंक ‘ADB’ के साथ 112 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किया है
Q13-किस राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दिया है?
उत्तर – गुजरात
11 सितंबर 2021 को गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बिना कोई कारण बताए ही अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया, विजय रूपाणी इस्तीफा देने वाले भाजपा के तीसरे मुख्यमंत्री हैं