10 June 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 10 जून 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer, सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, FCI, GD Etc. के लिए 10 June 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े,
10 June 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-दोबारा RBI के डिप्टी गवर्नर के रूप में किसको चुना गया है?
उत्तर – एम के जैन
8 जून 2021 को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 22 जून से प्रभावी 2 वर्षो के लिए RBI के गवर्नर महेश कुमार जैन की पुनर्नियुक्ति को मंजूदी दिया
Q2-किस राज्य सरकार ने 3 बाल चिकित्सा केंद्र स्थापित करने का फैशला लिया?
उत्तर – आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री ‘जगन मोहन रेड्डी’ ने 7 जून 2021 को राज्य में 540 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से 3 बाल चिकित्सा केंद्र स्थापित करने का फैशला लिया
Q3-Facebook के शिकायत अधिकारी के रूप में किसको चुना गया है?
उत्तर – स्पूर्ति प्रिया
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Facebook ने भारत के लिए ‘स्पूर्ति प्रिया’ को अपना शिकायत अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है
Q4-इंडियन बैंक के साथ किस ‘हेल्थकेयर कंपनी’ ने हाथ मिलाया है?
उत्तर – प्रैक्टो
इंडियन बैंक और हेल्थकेयर कंपनी ‘प्रैक्टो’ ने हाथ मिलाया है, वें कोविड-19 के दौरान बैंक के मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को प्रैक्टो के सिग्नेचर कॉर्पोरेट हेल्थ और वेलनेस प्लान प्रदान करेंगे
Q5-किसने नैनो यूरिया की पहली खेप को हरी झंडी दिखाई है?
उत्तर – मनोज सिन्हा
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 8 जून 2021 को वर्चुअल मोड के माध्यम से गुजरात के कलोल क्षेत्र से नैनो यूरिया की पहली खेप को हरी झंडी दिखाई है
Q6-स्वच्छ भारत मिशन के तहत कितने रूपये की धनराशि आवंटित किए गए?
उत्तर – 40,700 करोड़ रूपये
वर्तमान वित्त वर्ष में 2 लाख से अधिक गावों को समर्थन देने के लिए स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण-2 के तहत ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 40,700 करोड़ रूपये आवंटित किए गए
Q7-किस राज्य सरकार ने कोविड-19 से हुए मौतों के मुआवजे के लिए 300 करोड़ रूपये जरी किए?
उत्तर – बिहार
बिहार राज्य सरकार ने राज्य में कोविड-19 के कारण हुई मौतों के मुआवजे के भुगतान के लये 300 करोड़ रूपये जरी किए हैं
Q8-UK एशियन फिल्म फेस्टिवल में किसने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है?
उत्तर – तिलोत्तमा शोम
अभनेत्री तिलोत्तमा शोम ने UK एशियन फिल्म फेस्टिवल के 23वें संस्करण में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है
Q9-किसको नए चुनाव आयुक्त के रूप में चुना गया है?
उत्तर – अनूप चंद्र पांडे
8 जून 2021 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश कैडर के सेवानिवृत IAS अधिकारी ‘अनूप चंद्र पांडे’ को नए चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया
Q10-किस राज्य सरकार ने सभी आगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को स्मार्टफोन दिया?
उत्तर – उत्तर प्रदेश
8 जून 2021 को उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी आगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को स्मार्टफोन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया