09 October 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 09 अक्टूबर 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 09 October 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।
09 October 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-किसने पारादीप पोर्ट ट्रस्ट ‘PPT’ के अध्यक्ष के रूप में पद ग्रहण किया है?
उत्तर – P.L हरानाथ
वर्ष 1994 बैच के भारतीय रेल यातायात सेवा ‘IRTS’ के अधिकारी ‘P.L हरानाथ’ ने 07 अक्टूबर 2021 को पारादीप पोर्ट ट्रस्ट ‘PPT’ के अध्यक्ष के रूप में पद ग्रहण किया है
Q2-किस ग्रामीण बैंक को हाल ही में 2 राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया?
उत्तर – कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक
हाल ही में Canara Bank द्वारा प्रायोजित कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक ‘KVGB’ को 2 राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
Q3-हाल ही में किसने दुनिया के पहले मलेरिया की वैक्सीन को मंजूरी दी है?
उत्तर – विश्व स्वास्थ्य संगठन ‘WHO’
हाल ही में पहली बार बच्चों के लिए मलेरिया की वैक्सीन के उपयोग के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ‘WHO’ ने सिफारिश किया है
Q4-हाल ही में टाटा पावर ने ‘AI’ ऑटोमेशन के लिए किसके साथ समझौता किया है?
उत्तर – ब्लूवेव-एआई
मुंबई में बिजली वितरण में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के संचालन के लिए ब्लूवेव-एआई ‘AI’ के साथ टाटा पावर ने 3 वर्षों के लिए वाणिज्यिक समझौते पर सताक्षर किया है
Q5-हाल ही में पाकिस्तान में ISI के नए प्रमुख के रूप में किसको चुना गया है?
उत्तर – लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम
पाकिस्तान में एक बड़े सैन्य फेरबदल में इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस ‘ISI’ के प्रमुख के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम को चुना गया है इनसे पहले इस पद पर लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद थें
Q6-किसने भारत की पहली कार्ड-ऑन-फाइल टोकन सेवा शुरू किया है?
उत्तर – वीजा
BRI ‘भारतीय रिजर्व बैंक’ के दिशा-निर्देश के अनुसार ‘VISA’ ने भारत में कार्ड-ऑन-फाइल टोकन सेवा शुरू कर दिया है
Q7-किसके द्वारा महाबाहु ब्रह्मपुत्र नदी विरासत का उद्घाटन किया गया है?
उत्तर – वेकैया नायडू
अक्टूबर 2021 में भारत के उपराष्ट्रपति ‘वेकैया नायडू’ ने गुवाहाटी में महाबाहु ब्रह्मपुत्र नदी विरासत केंद्र का उद्घाटन किया है
Q8-किस दिन ‘विश्व कपास दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 07 अक्टूबर 2021
प्रतिवर्ष 07 अक्टूबर को ‘विश्व कपास दिवस’ के रूप में मनाया जाता है इसकी शुरुआत वर्ष 2019 में विश्व व्यापर संगठन के जिनेवा मुख्यालय में हुई थी
Q9-किस राज्य में ‘बथुकम्मा उत्सव’ शुरू हुआ है?
उत्तर – तेलंगाना
तेलंगाना राज्य में बथुकम्मा उत्सव 06 अक्टूबर 2021 को शुरू हुआ है यह उत्सव 9 दिनों का पुष्प उत्सव है जो महालय अमावस्या के दिन शुरू होता है और 9 दिनों तक चलता है
Q10-हाल ही में ‘वल्लीलथ माधथिल माधवन नायर’ का निधन हो गया, वें एक प्रसिद्ध क्या थें?
उत्तर – राजनयिक
हाल ही में अक्टूबर 2021 में भारत के पूर्व राजनयिक ‘वल्लीलथ माधथिल माधवन नायर’ का निधन हो गया, वल्लीलथ माधथिल माधवन नायर वर्ष 1942 में भारतीय सिविल सेवा में शामिल हुए थें और उनको बिहार कैडर आवंटित किया गया था