08 May 2023 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से संबंधित 08 मई 2023 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 08 May 2023 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।
08 May 2023 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-हाल ही मे किस क्रिकेट ने 5000 रन बनाकर इतिहास रच दिया है?
उत्तर – बाबर आजम
हाल ही मे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने वनडे प्रारूप मे 97 पारियों मे 5000 रन बनाकर इतिहास रच दिया है उन्होंने ऐसा करके हाशिम अमला के 5000 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है
Q2-हाल ही में किस दिन बांग्लादेश और भारत के बीच दसवें लैंडफोर्ड का उद्घाटन किया गया है?
उत्तर – 4 मई 2023
हाल ही में 4 मई 2030 को मेघालय राज्य के दाऊकी में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय द्वारा बांग्लादेश और भारत के बीच दसवें लैंडफोर्ड का उद्घाटन किया गया है
Q3-हाल ही में किस व्यक्ति ने दोहा डायमंड लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है?
उत्तर – नीरज चोपड़ा
हाल ही में 5 मई 2023 को ओलंपिक चैंपियन जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दोहा में आयोजित डायमंड लीग का किताब का नाम किया है और साथ ही साथ चेक गणराज्य राज्य के चैंपियन वडलेज्च दूसरे स्थान पर रहे
Q4-म्यांमार मे किसे पहला भारतीय मालवाहक जहाज प्राप्त होगा?
उत्तर – सर्बानंद सोनोवाल
9 मई 2023 को म्यांमार के सितवे बंदरगाह पर पहला भारतीय मालवाहक जहाज, बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को प्राप्त होगा
Q5-किस दिन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला आयोजित किया जाएगा?
उत्तर – 8 मई 2023
8 मई 2023 को भारत के 200 से अधिक जिलों में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय MSDE द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला PMNAM का आयोजन किया जाएगा
Q6-हाल ही में किस दिन किंग चार्ल्स का राज्याभिषेक किया गया है?
उत्तर – 6 मई 2023
हाल ही में 6 मई 2023 को लंदन में एक समारोह में किंग चार्ल्स III और उनकी पत्नी कैमिला का राज्याभिषेक किया गया है उनका राज्याभिषेक इनकी मां महारानी एलिजाबेथ II की मृत्यु के बाद किया गया जिनकी मृत्यु सितंबर 2022 में हुई थी
Q7-हाल ही में किस दिन विश्व एथलेटिक्स दिवस के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 7 मई 2023
हाल ही में 7 मई 2023 को विश्व एथलेटिक्स दिवस के रूप में मनाया गया है इस दिवस को खेल के शारीरिक और मनोवैज्ञानिक महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है और इस दिवस की शुरुआत वर्ष 1996 में हुई थी
Q8-हाल ही में किस दिन उत्तराखंड राज्य में यूथ-20 परामर्श कार्यक्रम संपन्न हुआ है?
उत्तर – 5 मई 2023
हाल ही मे 5 मई 2023 को उत्तराखंड राज्य में दो दिवसीय यूथ-20 परामर्श कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसका आयोजन भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय के तहत G20 के तत्वाधान में किया गया था
Q9-हाल ही में कुछ दिनों पहले किस राज्य में C-i2 RE का उद्घाटन किया गया है?
उत्तर – तेलंगाना
हाल ही में 6 मई 2023 को तेलंगाना के काकातीय प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान वारंगल परिसर में आईटी मंत्री तारक रामाराव द्वारा सेंटर फॉर इनोवेशन इनक्यूबेशन रिसर्च एंड एंटरप्रेन्योरशिप C-i2 RE का उद्घाटन किया गया है
Q10-हाल ही में किसे MCC के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
उत्तर – मार्क निकोलस
हाल ही में मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब MCC के नए अध्यक्ष के रूप में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज कमेंटेटर मार्क निकोलस को चुना गया है वे वर्तमान अध्यक्ष स्टीफन फ्राई का पद ग्रहण करेंगे