08 August 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 08 अगस्त 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 08 August 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।
08 August 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-प्रधानमंत्री ने भारतीय जनऔषधि परियोजना के तहत कितने जनऔषधि केंद्र खोले हैं?
उत्तर – 8,000
2 अगस्त 2021 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनऔषधि परियोजना के तहत 8,000 से अधिक जनऔषधि केंद्र खोले हैं इस परियोजना का उद्देश्य वर्ष 2025 तक भारत में 10,500 जनऔषधि केंद्र खोलना है
Q2-किस देश ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधो का उल्लंघन करते हुए 2021 में मिसाइल कार्यक्रम जारी रखा है?
उत्तर – उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधो का उल्लंघन करते हुए वर्ष 2021 के पहले छमाही में अपने परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को विकसित करना जारी रखा है यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र के एक रिपर्ट के अनुसार मिला है
Q3-ADB ने किस देश को कोविड-19 के टीके खरीदने के लिए 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण दिया है?
उत्तर – पाकिस्तान
एशियन डेवलेपमेंट बैंक ADB ने कर्ज में फसें हुए देश पाकिस्तान को कोविड-19 के टीके खरीदने के लिए 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण दिया है
Q4-किस राज्य सरकार द्वारा 60 भिखारियों को नौकरी मिली है?
उत्तर – राजस्थान
राजस्थान राज्य सरकार ने ‘गरिमा के साथ जीवन के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण’ के माध्यम से एक योजना के तहत 60 भिखारियों को नौकरी दी है
Q5-किसके द्वारा ‘PM-DAKSH पोर्टल और मोबाइल ऐप’ लांच किया गया है?
उत्तर – डॉ. वीरेंद्र कुमार
7 अगस्त 2021 को सामाजिक न्याय और अधिकारिक मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने ‘PM-DAKSH पोर्टल और मोबाइल ऐप’ लांच किया गया है इस योजना को वर्ष 2021 से शुरू किया जा रहा है
Q6-किस दिन ‘राष्ट्रीय हथकरघा दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 7 अगस्त 2021
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस प्रतिवर्ष 7 अगस्त को मनाया जाता है और इस दिवस को वर्ष 2015 में भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया था
Q7-किस राज्य की 9 महिला हॉकी टीम खिलाडियों को 50-50 लाख रूपये दिए गए?
उत्तर – हरियाणा
हरियाणा राज्य सरकार ने राज्य की 9 महिला हॉकी टीम खिलाडियों को 50-50 लाख रूपये नगद पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला लिया है इसकी घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा किया गया है
Q8-TRIFED ने किस दिन अपना 34वां स्थापना दिवस मनाया है?
उत्तर – 6 अगस्त 2021
6 अगस्त 2021 को ट्राइबल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग डेवेलपमेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया TRIFED ने अपना 34वां स्थापना दिवस मनाया है और TRIFED की स्थापना 6 अगस्त 1987 में हुई थी
Q9-किस राज्य सरकार ने 9 उर्जा विभाग की ऑनलाइन सेवाओं का सुभारम्भ किया है?
उत्तर – ओडिशा
ओडिशा राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उर्जा विभाग की 9 ऑनलाइन सेवाओं का सुभारम्भ किया है यह सेवाएं लाभार्थीयों को edistrict.odisha.gov.in और eicelectricityodisha.nic.in पर उपलब्ध होंगी
Q10-किस देश ने अपनी पहली अंडरसी फाइबर ऑप्टिक संचार केबल बिछाना शुरू किया?
उत्तर – रूस
रूस देश ने अपने सुदूर हाइड्रोकार्बन समृद्ध उत्तर में हाई-स्पीड इंटरनेट लाने के लिए आर्कटिक के माध्यम से अपनी पहली अंडरसी फाइबर ऑप्टिक संचार केबल को बिछाना शुरू किया है