Daily Current Affairs | प्रश्न उत्तर

07-08 September 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

07-08 September 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 07-08 सितंबर 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 07-08 September 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

07-08 September 2021 Current Affairs In Hindi
07-08 September 2021 Current Affairs In Hindi

07-08 September 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

Q1-किस राज्य के कोरापुट की ‘मांडा भैंस’ को राष्ट्रीय पहचान मिली है?

उत्तर – ओडिशा
ओडिशा के कोरापुट क्षेत्र में मुख्य रूप से पाई जाने वाली ‘मांडा भैंस’ को भारत के भैंस के 19वीं देशी नस्ल के रूप में मान्यता दी गयी है

Q2-किस राज्य सरकार ने पेरियार की जंयती को ‘सामाजिक न्याय दिवस’ के रूप में मानाने का फैसला लिया है?

उत्तर – तमिलनाडु
प्रतिवर्ष 17 सितंबर 2021 को तमिलनाडु राज्य सरकार ने सुधारवादी नेता ई वी रामासामी पेरियार की जयंती को ‘सामाजिक न्याय दिवस’ के रूप में मानाने का फैसला लिया है

Q3-9 सितंबर 2021 को बड़मेर में ‘इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड’ का उद्घाटन कौन करेंगे?

उत्तर – राजनाथ सिंह
9 सितंबर 2021 को राजस्थान राज्य के बड़मेर में गंधव भाकासर सेक्शन में राष्ट्रीय राजमार्ग-925 पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, एक इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड का उद्घाटन करेंगे

Q4-केंद्र सरकार ने किसको ‘एक्जिम बैंक’ का MD के रूप में चुना है?

उत्तर – हर्ष भूपेंद्र बंगारी
हाल ही में भारतीय निर्यात-आयात बैंक ‘एक्जिम बैंक’ का प्रबंध निदेशक ‘MD’ के रूप में केंद्र सरकार ने हर्ष भूपेंद्र बंगारी को चुना है MD के रूप में हर्ष भूपेंद्र बंगारी की सिफारिश, बैक्स बोर्ड ब्यूरो ‘BBB’ ने किया था

Q5-किस दिन ‘अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ के रूप में मनाया गया है?

उत्तर – 8 सितंबर 2021
प्रतिवर्ष 8 सितंबर को ‘अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है इस दिवस को पहली बार वर्ष 1967 में मनाया गया था इसको मनाने का उद्देश्य व्यकियों, समुदायों और समाज के लिए साक्षरता के महत्व को उजागर करना है

Q6-किस राज्य में सरकार ने 5 खाद्य प्रसंस्करण परियोजनाओं का उद्घाटन किया है?

उत्तर – असम, गुजरात और कर्नाटक
7 सितंबर 2021 को असम, गुजरात और कर्नाटक राज्यों में केंद्र सरकार ने 5 खाद्य प्रसंस्करण परियोजनाओं का उद्घाटन किया है इस परियोजना से 7,600 से अधिक किसानों को लाभ होगा और रोजगार मिलेगा

Q7-KIOCL के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसको चुना गया है?

उत्तर – टी. समीनाथन
7 सितंबर 2021 को राज्य के स्वामित्व वाली कुद्रेमुख आयरन ओर कंपनी लिमिटेड ‘KIOCL’ ने कंपनी में टी. समीनाथन को अपना अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ‘CMD’ के रूप में चुना है

Q8-हाल ही में ‘ASOSAI’ की विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में किसको चुना गया?

उत्तर – ‘CAG’ जी. सी. मुर्मू
हाल ही में 7 सितंबर 2021 को भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक ‘CAG’ जी. सी. मुर्मू को ‘ASOSAI’ की विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में वर्ष 2024 से वर्ष 2027 तक 3 वर्ष की अवधि के लिए चुना गया है

Q9-बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए ‘DTC’ ने किसके साथ समझौता किया है?

उत्तर – कन्वर्जेस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड ‘CESL’
7 सितंबर 2021 को अपने 7 टर्मिनलों और डिपो में चार्जिंग और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए दिल्ली परिवहन निगम ‘DTC’ ने राज्य के स्वामित्व वाली कन्वर्जेस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड ‘CESL’ के साथ समझौता किया है

Q10-किस देश ने पनडुब्बी प्रक्षेपिक बैलिस्टिक मिसाइल ‘योनहाप’ का परीक्षण किया है?

उत्तर – दक्षिण कोरिया
पनडुब्बी योनहाप और पनडुब्बी से दक्षिण कोरिया ने प्रक्षेपिक बैलिस्टिक मिसाइल ‘SLBM’ का परीक्षण किया है जो इस तरह की क्षमता विकसित करने वाला पहला परमाणु हथियार रहित देश बन गया है?

Q11-किस राज्य सरकार ने पत्रकारों के लिए कल्याण बोर्ड की घोषणा की है?

उत्तर – तमिलनाडु
7 सितंबर 2021 को तमिलनाडु राज्य सरकार ने काम करते हुए अपनी जान गंवाने वाले पत्रकारों के लिए एक कल्याण बोर्ड की घोषणा की है और प्रेस के परिवारों और मीडियाकर्मियों के वित्तीय सहायता में वृद्धि की है

Q12-हाल ही में पुडुचेरी के गेंदबाज कोच के रूप में किसको चुना गया है?

उत्तर – शॉन टैट
हाल ही में पुडुचेरी क्रिकेट टीम का गेंदबाज कोच के रूप में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट को चुना गया है शॉन टैट सितंबर 2021 के आखिरी सप्ताह में टीम से जुड़ेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *