Daily Current Affairs | प्रश्न उत्तर

06 October 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

06 October 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 06 अक्टूबर 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 06 October 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

06 October 2021 Current Affairs In Hindi
06 October 2021 Current Affairs In Hindi

06 October 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

Q1-किस दिन ‘विश्व अंतरिक्ष सप्ताह’ के रूप में मनाया जा रहा है?

उत्तर – 04 से 10 अक्टूबर 2021
प्रतिवर्ष 04 से 10 अक्टूबर के बीच ‘विश्व अंतरिक्ष सप्ताह’ के रूप में मनाया जाता है वर्ष 1999 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस सप्ताह को पालन करने की घोषणा की थी

Q2-किस देश ने पहली बार ‘हाइपरसोनिक त्सिरकोन मिसाइल’ का परीक्षण किया है?

उत्तर – रूस
04 अक्टूबर 2021 को ररूस देश ने यह सुचना दी है की उसने पहली बार एक पनडुब्बी से त्सिरकोन ‘जिरकोन’ हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है

Q3-CoinDCX ने किसको अपना ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है?

उत्तर – अमिताभ बच्चन
अपने पहले ब्रांड एंबेसडर के रूप में क्रिप्टो एक्सचेंज ‘CoinDCX’ ने अमिताभ बच्चन को चुना है अब अमिताभ बच्चन एक परिसंपत्ति वर्ग के रूप में क्रिप्टो को लोकप्रिय बनाने के लिए ध्यान केंद्रित करेंगे

Q4-किसके द्वारा स्वतंत्रता सेनानी ‘तिरुपुर कुमारन’ के नाम पर सड़क का नाम रखा गया है?

उत्तर – एम. के. स्टालिन
04 अक्टूबर 2021 को तमिलनाडु राज्य के मुख्यमंत्री ‘एम. के. स्टालिन’ ने इरोड जिले में दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी तिरुपुर कुमारन की जयंती पर उनके नाम से एक सड़क का नाम रखा है

Q5-किसके द्वारा ‘आइकोनिक सप्ताह’ का उद्घाटन किया गया?

उत्तर – मनसुख मंडाविय
04 से 10 अक्टूबर 2021 के बीच रसायन और उर्वरक मंत्रालय, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अपना आइकोनिक सप्ताह के रूप में मनायेगा और इसका उद्घाटन ‘मनसुख मंडाविय’ द्वारा किया गया है जोकि केंद्रीय रसायन और उर्वरक और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हैं

Q6-हाल ही में किस भारतीय ने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी से सन्यास लेने की घोषणा की है?

उत्तर – एसवी सुनील
अक्टूबर 2021 में भारतीय पुरुष फील्ड हॉकी टीम के अनुभवी फ़ॉरवर्ड और स्ट्राइकर एसवी सुनील ने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी से सन्यास लेने की घोषणा की है

Q7-किस दिन ‘विश्व पशु दिवस’ के रूप में मनाया गया है?

उत्तर – 04 अक्टूबर 2021
प्रतिवर्ष 04 अक्टूबर को ‘विश्व पशु दिवस’ के रूप में मनाया जाता है पहली बार इस दिवस को वर्ष 1925 में जानवरों की दुर्दशा को संबोधित करने के लिए सिनोलॉजिस्ट हेनरिक जिमर्मन द्वारा मनाया गया था

Q8-किस दिन ‘विश्व पर्यावास दिवस’ के रूप में मनाया गया है?

उत्तर – 04 अक्टूबर 2021
हर साल अक्टूबर के पहले सोमवार को ‘विश्व पर्यावास दिवस’ के रूप में मनाया जाता है 2021 में यह दिन 04 अक्टूबर 2021 को मनाया गया है

Q9-किस राज्य के मुख्यमंत्री ने नए जिले ‘विजयनगर’ का उद्घाटन किया है?

उत्तर – कर्नाटक
02 अक्टूबर 2021 को कर्नाटक राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य के 31वें जिले ‘विजयनगर’ का उद्घाटन किया है

Q10-किस राज्य की ‘उमंगोट’ नदी भारत की सबसे स्वच्छ नदी है?

उत्तर – मेघालय
मेघालय में उमंगोट नदी देश की सबसे स्वच्छ नदी है यह जानकारी जल शक्ति मंत्रालय द्वारा दी गयी है यह नदी ‘दावकी’ नदी के नाम से मशहूर है यह नदी मेघालय के शिलांग से 100 किलोमीटर दूर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *