05 September 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 05 सितंबर 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 05 September 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।
05 September 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-किस अंतरिक्ष एजेंसी के ‘मार्स रोवर’ ने पृथ्वी पर वापसी के लिए पत्थर का पहला नमूना प्राप्त किया है?
उत्तर – NASA
पृथ्वी पर वापसी के लिए अंतरिक्ष एजेंसी नासा के ‘मार्स रोवर’ ने अपना पहला नमूना सफलतापूर्वक प्राप्त कर लिया है इस रोवर का नाम ‘पर्सीवरेंस’ है यह फरवरी में मंगल ग्रह पर पहुंचा था
Q2-किस देश के प्रधानमंत्री ‘योशीहिदे सुगा’ ने इस्तीफा देने की घोषणा की है?
उत्तर – जापान
सितंबर 2021 में जापान के प्रधानमंत्री ‘योशीहिदे सुगा’ ने इस्तीफा देने की घोषणा की है योशीहिदे सुगा को ‘शिंजो आबे’ के इस्तीफा देने के बाद 2020 में प्रधानमंत्री पद के लिए नियुक्त किया गया था
Q3-किसको ‘ADT’ 2021 बेस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
उत्तर – POWERGRID
2 सितंबर 2021 को पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ‘POWERGRID’ को एसोसिएशन फॉर टैलेंट डेवलपमेंट ‘ATD’ 2021 बेस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है
Q4-किसको ‘इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड’ की पहली महिला CMD के रूप में चुना गया है?
उत्तर – वर्तिका शुक्ला
वर्तिका शुक्ला ने इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी फर्म ‘इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड’ EIL कंपनी में पहली महिला अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में पद संभाला है
Q5-किस राज्य सरकार ने ‘हिम तेंदुए’ को राज्य पशु घोषित किया है?
उत्तर – लद्दाख
हिम तेंदुए को लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन ने अपना राज्य पशु और ब्लैक नैक क्रेन को अपना राज्य पक्षी घोषित किया है इससे पहले जम्मू कश्मीर का राज्य पक्षी ब्लैक नैक क्रेन था जो 5 अगस्त 2019 तक अस्तिव में था
Q6-HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने कितने करोड़ रूपये में एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस का अधिग्रहण किया है?
उत्तर – 6,687 करोड़ रूपये
कुल 6,687 करोड़ रूपये में HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के बोर्ड ने एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का 100% शेयर पूंजी का अधिग्रहण किया है
Q7-किसने टोक्यो पैरालिंपिक में उंची कूद T64 स्पर्धा में रजत पदक जीता है?
उत्तर – प्रवीण कुमार
भारतीय पैरा-एथलीट ‘प्रवीण कुमार’ ने टोक्यो पैरालिंपिक में पुरुषों के उंची कूद T64 स्पर्धा में रजत पदक जीता है प्रवीण कुमार ने 2.07 मीटर की छलांग लगाई है और इसी स्पर्धा में ग्रेट ब्रिटेन के ‘जोनाथन ब्रूम-एडवर्ड्स’ ने 2.10 मीटर छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीता है
Q8-कौन-सा राज्य गांधीनगर में 12वें डिफेंस एक्सपो-2022 की मेजबानी करेगा?
उत्तर – गुजरात
गुजरात राज्य सरकार वर्ष 2022 में गांधीनगर में 12वें डिफेंस एक्सपो-2022 की मेजबानी करेगा और इसके लिए गुजरात राज्य सरकार और रक्षा उत्पाद विभाग के बीच समझौता हुआ है और इसको गांधीनगर में 10 मार्च से 13 मार्च 2022 तक आयोजित किया जायेगा
Q9-किसने पुरे देश में 10 साइकिल रैलियों का आयोजन किया है?
उत्तर – केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ‘CISF’
भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को चिन्हित करने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ‘CISF’ ने आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के एक भाग के रूप में, पुरे भारत में 10 साइकिल रैलियों का आयोजन किया है
Q10-केंद्र सरकार ने किसको राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड ‘RINL’ का CMD के रूप में चुना है?
उत्तर – अतुल भट्ट
स्टील कंपनी राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड ‘RINL’ का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ‘CMD’ के रूप में केंद्र सरकार ने अतुल भट्ट को चुना है यह कंपनी आंध्र प्रदेश राज्य के विशाखापत्तनम में स्थित एक विशेष इस्पात बनाने वाली कंपनी है