05 August 2023 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से संबंधित 05 अगस्त 2023 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 05 August 2023 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।
05 August 2023 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-भारत किस देश की शांति योजना सम्मेलन में भाग लेगा?
उत्तर – यूक्रेन
भारत यूक्रेन के जेद्दा में होने वाले दो दिवसीय शांति योजना पर सम्मेलन में भाग लेगा इस सम्मेलन में भारत समेत कई देश शामिल है जिसमें अमेरिका, चीन, ब्राजील में भी शामिल है
Q2-हाल ही में कहां पर युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया?
उत्तर – नई दिल्ली
हाल ही में आकाशवाणी दिल्ली द्वारा नई दिल्ली के एयर फोर्स स्कूल, सुब्रतो पार्क में एक युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया और नई दिल्ली मे G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत 9 और 10 सितंबर 2023 को करेगा
Q3-हाल ही में कुछ दिनों पहले क्वालकॉम इंडिया में किसे अध्यक्ष के रूप में चुना है?
उत्तर – सवि सोइन
हाल ही में स्मार्टफोन प्रोसेसर निर्माता कंपनी क्वालकॉम इंडिया ने अपने के नए अध्यक्ष के रूप में सवि सोइन को चुना है उन्होंने राजेन वागड़िया का पद ग्रहण किया है
Q4-हाल ही में किस देश ने अपने मूल कुत्ते की नस्ल की रक्षा के लिए संरक्षण केंद्र का उद्घाटन किया है?
उत्तर – भूटान
हाल ही में भूटान देश ने अपने मूल कुत्ते की नस्ल चांगख्यी की रक्षा करने के लिए देश के थिंपु के युएसिपांग मे एक संरक्षण केंद्र का उद्घाटन किया है वर्तमान में भूटान में 55 चांगख्यी कुत्ते हैं
Q5-हाल ही में किस देश ने सेना में इलेक्ट्रिक वाहनों का समावेश किया है?
उत्तर – भारत
हाल ही में नवीनतम तकनीकी प्रगति को अपनाने और हरित ऊर्जा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से भारतीय सेना ने सेना में इलेक्ट्रिक वाहनों को चरणबद्ध तरीके से शामिल करने की घोषणा की है
Q6-हाल ही में भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों को आकर्षित करने के लिए कौन सा पोर्टल लांच किया है?
उत्तर – स्टडी इन इंडिया
हाल ही में भारत को शिक्षा की वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से भारत में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित 10 से अधिक देशों के राजदूतों की उपस्थिति में ‘स्टडी इन इंडिया’ पोर्टल लॉन्च किया है
Q7-किसके द्वारा 508 रेलवे स्टेशनों का पुनरुद्धार किया जाएगा?
उत्तर – नरेंद्र मोदी
6 अगस्त 2023 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे भारत में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखेंगे जिसकी कुल लागत लगभग 24,470 करोड़ रूपए होगी
Q8-हाल ही में गूगल में किस का 109 वां जन्मदिन के रूप में मनाया है?
उत्तर – विली ब्रुइन
हाल ही मे विली डी ब्रुइन की 109 वीं जयंती के रूप मे गूगल ने मनाया है उन्होंने अपनी पहली साइकिल रेस 15 साल की उम्र में जीती थी और महिला विश्व चैंपियन साइकिल चालक वर्ष 1934 और 1936 में बनी थी
Q9-कौन 22 अगस्त 2023 को जोहान्सबर्ग में BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे?
उत्तर – नरेंद्र मोदी
22 अगस्त 2023 को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में BRICS शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति रामफोस द्वारा आमंत्रित किए जाने के बाद सम्मेलन मे भाग लेंगे
Q10-हाल ही में किसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?
उत्तर – ज्ञानेंद्र मल्ला
हाल ही में नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ज्ञानेंद्र मल्ला ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है उन्होंने अपना करियर वर्ष 2014 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मे किया था