Daily Current Affairs | प्रश्न उत्तर

05 August 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

05 August 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 05 अगस्त 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 05 August 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

05 August 2021 Current Affairs In Hindi
05 August 2021 Current Affairs In Hindi

05 August 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

Q1-किसने भारतीय जीवन बीमा निगम LIC के MD के रूप में कर्यभाल संभाला है?

उत्तर – मिनी आईपे
2 अगस्त 2021 को भारतीय जीवन बीमा निगम LIC के प्रबंध निदेशक के रूप में मिनी आईपे ने कर्यभाल संभाला है इससे पहले वें LIC ऑफ़ इंडिया में क़ानूनी विभाग में कार्यकारी निदेशक थीं

Q2-किसके द्वारा मक्के की पहली खेप को बांग्लादेश में भेजा गया?

उत्तर – अतुल बोरा
3 अगस्त 2021 को असम राज्य के कृषि मंत्री अतुल बोरा ने 50 मीट्रिक टन मक्के की पहली खेप को बांग्लादेश में भेजी है असम राज्य में पिछले 5 वर्षो में मक्के की उत्पादन में 47% की वृद्धि हुई है

Q3-किस राज्य ने बाढ़ राहत पैकेज की घोषणा की है?

उत्तर – महाराष्ट्र
बाढ़ और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित जिलों के लिए महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने 11,500 करोड़ रूपये के राहत पैकेज की घोषणा की है

Q4-वर्ष 2020-21 में भारत के यूरिया आयात में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?

उत्तर – 8 प्रतिशत
वर्ष 2020-21 के दौरान भारत का यूरिया आयात 8 प्रतिशत बढ़कर 98.28 लाख टन हो गया है और NPK उर्वरक का आयात 7.46 लाख टन से बढ़कर 13.90 लाख टन हो गया

Q5-भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड IFFCO ने किस IIT संस्थान के साथ समझौता किया है?

उत्तर – IIT दिल्ली
भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड IFFCO की नैनो बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर NBRC ने IIT दिल्ली के साथ एक समझौता किया है

Q6-किस राज्य सरकार ने अनाथ बच्चों के लिए ‘वात्सल्य योजना’ शुरू किया है?

उत्तर – उत्तराखंड
कोविड-19 या फिर किस और रोगों के कारण अभिभावक की मृत्यु से प्रभावित अनाथ बच्चों के लिए उत्तराखंड के मुख्य मंत्री ‘पुष्कर सिंह धामी’ ने ‘वात्सल्य योजना’ शुरू किया है इस योजना के तहत सभी लाभार्थी बच्चों को हर महीने 3,000 रूपये दिए जायेंगे

Q7-किस राज्य सरकार ने अनाथ बच्चों के लिए ‘मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’ शुरू किया है?

उत्तर – उत्तर प्रदेश
कोविड-19 या फिर किस और रोगों के कारण अभिभावक की मृत्यु से प्रभावित 18 वर्ष से कम उम्र के अनाथ बच्चों के लिए उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने ‘मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’ शुरू किया है इस योजना के तहत सभी लाभार्थी बच्चों को हर महीने 2,500 रूपये दिए जायेंगे

Q8-किसने ‘indianidc2021.mod.gov.in’ वेबसाइट लांच किया है?

उत्तर – अजय कुमार
75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर रक्षा मंत्री अजय कुमार ने ‘indianidc2021.mod.gov.in’ वेबसाइट लांच किया है ताकि विश्व भर के भारतीय राष्ट्रीय उत्सव 2021 में भाग ले सकें

Q9-टोक्यो पैरालंपिक के लिए थीम गीत ‘कर दे कमाल तू’ किसने लिखा है?

उत्तर – संजीव सिंह
नई दिल्ली में टोक्यो पैरालंपिक के लिए थीम गीत ‘कर दे कमाल तू’ को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने लांच किया है और इस गीत को दिव्यांग क्रिकेटर संजीव सिंह ने लिखा और गाया है

Q10-किस राज्य सरकार ने पी.वी. सिंधु को 30 लाख रूपये प्रोत्साहन देने की घोषणा की है?

उत्तर – आंध्रप्रदेश
टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली बैडमिंटन सुपरस्टार खिलाड़ी पी.वी. सिंधु को आंध्रप्रदेश राज्य सरकार ने 30 लाख रूपये का नगद प्रोत्साहन देने की घोषणा की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *