Daily Current Affairs | प्रश्न उत्तर

04 June 2021 Current Affairs – One Liner

04 June 2021 Current Affairs के Top Points, Daily Current Affairs से सम्बंधित 04 जून 2021 करेंट अफेयर्स के Top Points, सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, FCI, GD Etc. के लिए हिंदी में 04 June 2021 Current Affairs के Top One Liner सभी EXAMS के लिए जरुर पढ़े,

04 June 2021 Current Affairs
04 June 2021 Current Affairs

04 June 2021 Current Affairs – Top Points

एशियाई चैंपियनशिप ASBC में ‘शिव थापा’ ने 64 किलोग्राम कैटेगिरी में ‘रजत पदक’ जीता

नितिन राकेश और जेरी विंड ने ‘प्रतिष्ठित इंटरनेशनल बिजनेस बुक ऑफ़ द ईयर अवार्ड 2021’ जीता

वर्ष 2021 में ‘निर्मला सीतारमण’ की अध्यक्षता में GST परिषद की 43वीं बैठक आयोजित कराई गयी

Paytm ने ‘3 बिलियन अमेरिकी डॉलर’ का सबसे बड़ा ‘IPO’ लाने की घोषणा की है

एशियाई चैंपियनशिप ASBC में ‘अमित पंघाल’ ने 52 किलोग्राम कैटेगिरी में ‘रजत पदक’ जीता

वर्ष 2020-21 में ‘NSO’ ने भारत की GDP ‘7.3 प्रतिशत’ रहने का अनुमान लगाया

WHO ने भारत में पाए गये ‘कोविड-19 वेरियंट’ का नाम ‘कप्पा और डेल्टा’ रखा है

संविधान सभा के अंतिम सदस्य ‘टी एम कलियानन’ का हाल ही ने निधन हुआ

अजय सिंह को ‘अंडमान निकोबार सेना कमान का कमांडर इन चीफ’ चुना गया

लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर ‘असम राइफल्स के 21वें महानिदेशक’ के रूप में चुना गया

CBSE Board ने कोविड-19 के कारण 12वीं की परीक्षा को रद्द किया

हशमतुल्ला शाहीदी ‘अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की राष्ट्रीय टीम’ के नए कप्तान के रूप में चुने गएं

एशियाई चैंपियनशिप ASBC में ‘संजीत कुमार’ ने 91 किलोग्राम कैटेगिरी में ‘स्वर्ण पदक’ जीता

CWUR रैंकिंग में भारत का IIM अहमदाबाद ‘415वें’ स्थान पर रहा

अदार पूनावाला को ‘मैग्मा पिनकॉर्क’ के अध्यक्ष के रूप में चुना गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *