04 June 2021 Current Affairs के Top Points, Daily Current Affairs से सम्बंधित 04 जून 2021 करेंट अफेयर्स के Top Points, सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, FCI, GD Etc. के लिए हिंदी में 04 June 2021 Current Affairs के Top One Liner सभी EXAMS के लिए जरुर पढ़े,
04 June 2021 Current Affairs – Top Points
⚫ एशियाई चैंपियनशिप ASBC में ‘शिव थापा’ ने 64 किलोग्राम कैटेगिरी में ‘रजत पदक’ जीता
⚫ नितिन राकेश और जेरी विंड ने ‘प्रतिष्ठित इंटरनेशनल बिजनेस बुक ऑफ़ द ईयर अवार्ड 2021’ जीता
⚫ वर्ष 2021 में ‘निर्मला सीतारमण’ की अध्यक्षता में GST परिषद की 43वीं बैठक आयोजित कराई गयी
⚫ Paytm ने ‘3 बिलियन अमेरिकी डॉलर’ का सबसे बड़ा ‘IPO’ लाने की घोषणा की है
⚫ एशियाई चैंपियनशिप ASBC में ‘अमित पंघाल’ ने 52 किलोग्राम कैटेगिरी में ‘रजत पदक’ जीता
⚫ वर्ष 2020-21 में ‘NSO’ ने भारत की GDP ‘7.3 प्रतिशत’ रहने का अनुमान लगाया
⚫ WHO ने भारत में पाए गये ‘कोविड-19 वेरियंट’ का नाम ‘कप्पा और डेल्टा’ रखा है
⚫ संविधान सभा के अंतिम सदस्य ‘टी एम कलियानन’ का हाल ही ने निधन हुआ
⚫ अजय सिंह को ‘अंडमान निकोबार सेना कमान का कमांडर इन चीफ’ चुना गया
⚫ लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर ‘असम राइफल्स के 21वें महानिदेशक’ के रूप में चुना गया
⚫ CBSE Board ने कोविड-19 के कारण 12वीं की परीक्षा को रद्द किया
⚫ हशमतुल्ला शाहीदी ‘अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की राष्ट्रीय टीम’ के नए कप्तान के रूप में चुने गएं
⚫ एशियाई चैंपियनशिप ASBC में ‘संजीत कुमार’ ने 91 किलोग्राम कैटेगिरी में ‘स्वर्ण पदक’ जीता
⚫ CWUR रैंकिंग में भारत का IIM अहमदाबाद ‘415वें’ स्थान पर रहा
⚫ अदार पूनावाला को ‘मैग्मा पिनकॉर्क’ के अध्यक्ष के रूप में चुना गया