Daily Current Affairs | प्रश्न उत्तर

04 July 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

04 July 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 04 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 04 July 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

04 July 2021 Current Affairs In Hindi
04 July 2021 Current Affairs In Hindi

04 July 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

Q1-हाल ही में ‘एम प्रसन्नन’ का निधन हो गया, वें एक प्रसिद्ध क्या थें?

उत्तर – फुटबॉलर
हाल ही में जुलाई 2021 में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉलर ‘एम प्रसन्नन’ का निधन हो गया उन्होंने संतोष ट्रोफी राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में महाराष्ट्र, गोवा और केरल के लिए खेला था

Q2-किसने IBM के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है?

उत्तर – जिम वाइटहर्स्ट
हाल ही में जिम वाइटहर्स्ट ने घोषणा किया है की वें IBM के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहें हैं और वह निगम के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में कार्यरत रहेंगे

Q3-हाल ही में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल CRPF ने किसके साथ समझौता किया है?

उत्तर – C-DAC
हाल ही में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल CRPF ने सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ एडवांस कंप्यूटिंग C-DAC के साथ एक समझौता किया है

Q4-किस राज्य सरकार ने उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है?

उत्तर – ओडिशा
ओडिशा राज्य सरकार ने क्योंझर में इंजीनियरिंग कॉलेज को 42.50 करोड़ रूपये की लागत से पृथ्वी विज्ञान और प्रौद्योगिकी के अनुसंधान के उत्कृष्टता केंद्र में परिवर्तित कर रही है

Q5-किसके द्वारा ‘6 टेक्नोलॉजी इनोवेशन प्लेटफ़ॉर्म’ लांच किए गएं हैं?

उत्तर – प्रकाश जावड़ेकर
2 जुलाई 2021 को प्रकाश जावड़ेकर ने आभासी तौर पर 6 प्रौद्योगिकी नवाचार प्लेटफ़ॉर्म लांच किया है

Q6-किस दिन ‘अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस’ के रूप में मनाया गया है?

उत्तर – 3 जुलाई 2021
हर वर्ष जुलाई के पहले शनिवार को ‘अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है इस दिवस को पहली बार 2005 में संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में मनाया गया था

Q7-किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘YSR बीमा योजना’ की शुरुआत किया है?

उत्तर – आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने ‘YSR बीमा योजना’ की शुरुआत की है इस बीमा के तहत सरकार खुद मृतक के परिवार को सीधे बीमा राशि का भुगतान करेगी

Q8-किसने 36 उपग्रहों को कक्षा में लांच किया है?

उत्तर – वनवेब
1 जुलाई 2021 को ब्रिटेन में स्थित कंपनी वनवेब ने 36 उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्षा में भेजा है

Q9-अंटार्कटिका में कितने डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान की पुष्टि की गयी?

उत्तर – 18.3 डिग्री सेल्सियस
संयुक्त राष्ट्र मौसम विज्ञान संगठन ने अंटार्कटिका के लिए 18.3 डिग्री सेल्सियस के एक नये अधिकतम तापमान रिकॉर्ड की पुष्टि की गयी है

Q10-किस देश में 150 वर्ष पहले ‘विलुप्त चूहे’ की प्रजाति पाई गयी है?

उत्तर – पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के द्वीपों में 150 वर्ष पहले ‘विलुप्त चूहे’ की प्रजाति फिर से पाई गयी है जिसे स्यूडोमिस गोल्ड के नाम से भी जाना जाता है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *