04 January 2023 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से संबंधित 04 जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 04 January 2023 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

04 January 2023 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-हाल ही में किसे AERB के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
उत्तर – दिनेश कुमार शुक्ला
हाल ही में दिसंबर 2022 में AERB के नए अध्यक्ष के रूप में परमाणु ऊर्जा निकाय बोर्ड के पूर्व कार्यकारी निदेशक और विज्ञानिक दिनेश कुमार शुक्ला को 3 साल की अवधि के लिए चुना गया है
Q2-हाल ही में किसने अंतरिक्ष में पहले 54 स्टारलिंक V2.0 उपग्रह लॉन्च किए हैं?
उत्तर – स्पेसएक्स
हाल ही में 28 दिसंबर 2022 को स्पेसएक्स फॉल्कन 9 लॉन्च वाहन द्वारा पृथ्वी की निचली कक्षा में पहले 54 स्टारलिंक V2.0 उपग्रह लॉन्च किए हैं
Q3-हाल ही में किस देश ने वासेनार अरेंजमेंट की अध्यक्षता ग्रहण की है?
उत्तर – भारत
हाल ही में भारत को 1 साल की अवधि के लिए 1 जनवरी 2022 को वासेनार अरेंजमेंट की अध्यक्षता सौंपी गई है इससे पहले इसकी अध्यक्षता आयरलैंड के पास था भारत दिसंबर 2017 में अपने 42वें भाग लेने वाले राज्य के रूप में इसमें शामिल हुआ था
Q4-हाल ही में किसने BSF महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाला है?
उत्तर – सुजॉय लाल थाउसेन
हाल ही में दिसंबर 2022 में सीमा सुरक्षा बल BSF के महानिदेशक के रूप में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल CRPF के महानिदेशक सुजॉय लाल थाउसेन ने अतिरिक्त प्रभार संभाला है इनसे पहले इस पद पर डी. जी. पंकज कुमार सिंह जी थे
Q5-कहां पर भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो शुरू की जाएगी?
उत्तर – कोलकाता
हाल ही में यह सूचना प्राप्त हुई है कि दिसंबर 2023 तक भारत के पहले अंडरवाटर मेट्रो सेवा, ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना पूरी होगी जो कोलकाता से होते हुए साल्ट लेक को हुगली नदी के नीचे एक खंड के साथ हावड़ा से जोड़ेगी
Q6-हाल ही में कहां पर 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया गया?
उत्तर – नागपुर
हाल ही में नागपुर के राष्ट्रसंत टुकड़ोंजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय में 3 से 7 जनवरी 2023 के बीच भारतीय विज्ञान कांग्रेस एसोसिएशन द्वारा 108वीं भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया जा रहा है
Q7-हाल ही में कौन तीसरी बार ब्राजील के राष्ट्रपति के रूप में चुने गए हैं?
उत्तर – लुला डा सिल्वा
हाल ही में 4 साल के कार्यालय के लिए 1 जनवरी 2023 को तीसरी बार लुला डा सिल्वा ब्राजील के राष्ट्रपति के रूप में चुने गए हैं उन्होंने जायर बोल्सोनारो को हराकर राष्ट्रपति का पद ग्रहण किया
Q8-हाल ही में किसने भारतीय नौसेना की पश्चिमी कमान संभाली है?
उत्तर – पंकज मोहन
हाल ही में 1 जनवरी 2023 से जून 1985 में एक लड़ाकू पायलट के रूप में भारतीय वायुसेना में शामिल होने वाले एयर मार्शल पंकज मोहन सिन्हा ने भारतीय नौसेना की पश्चिमी कमान संभाली है
Q9-हाल ही में किसे इंडियन ओवरसीज बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में चुना गया है?
उत्तर – अजय कुमार श्रीवास्तव
हाल ही में 1 जनवरी 2023 से इंडियन ओवरसीज बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में अजय कुमार श्रीवास्तव को चुना गया है मैं वर्तमान में इंडियन ओवरसीज बैंक में कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत है
Q10-हाल ही में किस दिन कोरेगांव भीमा की लड़ाई की 205वीं वर्षगांठ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 1 जनवरी 2023
हाल ही में 1 जनवरी 2023 को कोरेगांव भीमा की लड़ाई की 205वीं वर्षगांठ के रूप में मनाया गया है यह लड़ाई 1 जनवरी 1818 को पेशवा बाजीराव द्वितीय और ब्रिटिश सेना के बीच लड़ी गई थी