Daily Current Affairs | प्रश्न उत्तर

04 August 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

04 August 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 04 अगस्त 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 04 August 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

04 August 2021 Current Affairs In Hindi
04 August 2021 Current Affairs In Hindi

04 August 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

Q1-किस देश के क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ‘पारस खड़का’ ने सन्यास लेने की घोषणा की है?

उत्तर – नेपाल
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से नेपाल के पूर्व कप्तान ‘पारस खड़का’ ने सन्यास लेने की घोषणा की है पारस खड़का ने वर्ष 2009 में राष्ट्रीय टीम के कप्तान के रूप में पदभार संभाला था

Q2-ईरान देश के नए राष्ट्रपति के रूप में किसको नियुक्त किया गया है?

उत्तर – इब्राहिम रायसी
3 अगस्त 2021 को ईरान देश के नए राष्ट्रपति के रूप में इब्राहिम रायसी को नियुक्त किया गया है इनसे पहले ईरान देश के राष्ट्रपति ‘हसन रूहानी’ थें जिन्होंने 8 साल शासन किया था

Q3-जुलाई 2021 में GST का संग्रह कितने लाख करोड़ रूपये तक पहुंचा?

उत्तर – 1.16 लाख करोड़
GST का सकल राजस्व जुलाई 2021 में 1,16,393 करोड़ रूपये तक पहुंच गया जो वर्ष 2020 के जुलाई के अवधि के तुलना में 33 प्रतिशत अधिक है

Q4-भारत का कौन-सा शहर 100% टीकाकरण हासिल करने वाला पहला शहर बना है?

उत्तर – भुवनेश्वर
ओडिशा राज्य का भुवनेश्वर शहर कोविड-19 के खिलाफ 100% टीकाकरण हासिल करने वाला भारत का पहला शहर बना है भुवनेश्वर ओडिशा राज्य की राजधानी है

Q5-किस देश के महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करके इतिहास रच दिया है?

उत्तर – भारत
2 अगस्त 2021 को भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहली बार टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करके इतिहास रच दिया है

Q6-सरकार ने FAME योजना के तहत कितने करोड़ रूपये आवंटित किए?

उत्तर – 756 करोड़ रूपये
जून 2021 तक सरकार ने FAME योजना के तहत 756 करोड़ रूपये से अधिक का आवंटन किया है यह योजना वर्ष 2015 में शुरू की गयी थी इस योजना का मुख्य उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर लोगो को तेजी से प्रोत्साहित करना है

Q7-हाल ही में ‘राशिद ईरानी’ का निधन हो गया, वें एक प्रसिद्ध क्या थें?

उत्तर – फिल्म समीक्षक
30 जुलाई 2021 को देश के प्रसिद्ध 74 वर्षीय फिल्म समीक्षक ‘राशिद ईरानी’ का निधन हो गया राशिद ईरानी चार दशकों से अधिक समय तक फिल्म समीक्षक रहें हैं

Q8-हाल ही में ‘कल्याणी मेनन’ का निधन हो गया, वें एक प्रसिद्ध क्या थीं?

उत्तर – गायिका
2 अगस्त 2021 को लोकप्रिय गायिका ‘कल्याणी मेनन’ का उम्र संबंधित रोग के कारण निधन हो गया कल्याणी मेनन केरल में जन्मी थीं और मलयालम और तमिल फिल्मों में उन्होंने 100 से अधिक गाने गाएं हैं

Q9-किसको नाउरु में भारत के नये उच्चायुक्त के रूप में मान्यता मिली है?

उत्तर – मनप्रीत वोहरा
कैनबरा में निवास के साथ मनप्रीत वोहरा को नाउरू में भारत के नये उच्चायुक्त के रूप में मान्यता मिली है और अभी वर्तमान में वें ऑस्ट्रेलिया में भारत के उच्चायुक्त हैं

Q10-किस विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओ की टीम ने मेढक की एक नई प्रजाति की खोज की है?

उत्तर – दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओ की टीम ने मेढक की एक नई प्रजाति ‘मिनरवर्या पेंटाली’ की खोज किया है और इसका नाम DU के पूर्व कुलपति और प्लांट जेनेटिकिस्ट ‘दीपक पेंटल’ के नाम पर रखा गया है

Q11-किस देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मलेन में आमंत्रित किया है?

उत्तर – सऊदी अरब
अक्टूबर 2021 में सऊदी अरब में होने वाले मध्य पूर्व ग्रीन इनिशिएटिव समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है

Q12-आर्मेनिया देश के फिर से प्रधानमंत्री कौन बनें हैं?

उत्तर – निकोल पशिनयान
राष्ट्रपति अर्मेन सरकीसियन द्वारा निकोल पशिनयान को आर्मेनिया देश के प्रधानमंत्री के रूप में फिर से चुना गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *