03 October 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 03 अक्टूबर 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 03 October 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।
03 October 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-ट्यूनीशिया की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन बनीं हैं?
उत्तर – नजला बौडेन रोमधन
ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति द्वारा भूमिज्ञानी नजला बौडेन रोमधन को ट्यूनीशिया देश की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है
Q2-किसने NARCL में 13.2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है?
उत्तर – इंडियन बैंक
इंडियन बैंक ‘INDIAN BANK’ द्वारा प्रस्तावित बैंक नेशनल एसेट रीकन्सट्रक्शन कंपनी लिमिटेड ‘NARCL’ में 13.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी गयी है
Q3-किसके द्वारा स्वतंत्रता सेनानी ‘वीर चंद्र सिंह गढ़वाली’ की प्रतिमा का अनावरण किया गया है?
उत्तर – राजनाथ सिंह
01 अक्टूबर 2021 को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा स्वतंत्रता सेनानी और पेशावर विद्रोह के नायक ‘वीर चंद्र सिंह गढ़वाली’ की प्रतिमा का अनावरण किया है
Q4-किस दिन ‘वन्यजीव सप्ताह 2021’ के रूप में मनाया जा रहा है?
उत्तर – 02 से 08 अक्टूबर 2021
हर साल 02 से 08 अक्टूबर के बीच पुरे भारत में ‘वन्यजीव सप्ताह 2021’ के रूप में मनाया जाता है इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य भारत में वनस्पतियों और जीवों की रक्षा और संरक्षण करना है इस दिवस का पहला सप्ताह वर्ष 1957 में मनाया गया था
Q5-किसने गिनी के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ लिया है?
उत्तर – कर्नल मामाडी डौबौया
कर्नल मामाडी डौबौया ने गिनी के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ लिया है और कर्नल मामाडी डौबौया को राष्ट्रपति के रूप में पद की शपथ अप्फा कोंडे ने दिलाई है
Q6-हाल ही में नये खेल सचिव के रूप में किसको चुना गया है?
उत्तर – सुजाता चतुर्वेदी
01 अक्टूबर 2021 को सुजाता चतुर्वेदी ने निवर्तमान रवि मित्तल से नये खेल सचिव के रूप में कार्यभार संभाला है सुजाता चतुर्वेदी वर्ष 1989 बैच की बिहार कैडर की IAS अधिकारी हैं
Q7-किसने पहला आंध्रप्रदेश एमेच्योर गोल्फ टूर्नामेंट जीता है?
उत्तर – सौरभ भट्टाचार्य
आंध्रप्रदेश एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप के विजेता के रूप में दिल्ली गोल्फ क्लब के सौरभ भट्टाचार्य ने जगह बनाई है
Q8-किसके द्वारा ‘नमामि गंगे कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया जायेगा?
उत्तर – चाचा चौधरी
‘नमामि गंगे कार्यक्रम’ का शुभारंभ चाचा चौधरी करेंगे यह निर्णय राजीव रंजन मिश्रा, महानिदेशक ‘NMCG’ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ‘NMCG’ की 37वीं कार्यकारी समिति की बैठक में लिया है
Q9-किसने सैन्य नर्सिंग सेवा ‘MNS’ के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में पद ग्रहण किया है?
उत्तर – मेजर जनरल स्मिता देवरानी
01 अक्टूबर 2021 को सैन्य नर्सिंग सेवा ‘MNS’ के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में मेजर जनरल स्मिता देवरानी ने पद ग्रहण किया है इस दिन को 96वें ‘MNS कोर दिवस’ के अवसर पर मनाया गया है
Q10-किसने एयर इंडिया के अधिग्रहण की बोली जीती है?
उत्तर – टाटा संस
राष्ट्रीय एयर इंडिया के अधिग्रहण के लिए टाटा संस ने अंतिम बोली जीती है टाटा संस ने एयरलाइन का अधिग्रहण करने के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाई है