03 November 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 03 नवंबर 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 03 November 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।
03 November 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-हाल ही में बार्कलेज के ECO के रूप में किसको चुना गया है?
उत्तर – CS वेंकटकृष्णन
हाल ही में बार्कलेज के ECO के रूप में CS वेंकटकृष्णन को चुना गया है, CS वेंकटकृष्णन ‘जेस स्टेली’ का जगह लेंगे वेंकटकृष्णन बार्कलेज में वर्ष 2016 में शामिल हुए थें
Q2-RBI ने किस बैंक को एजेंसी बैंक के रूप में नियुक्त किया है?
उत्तर – बंधन बैंक
निजी ऋणदाता बंधन बैंक को सरकारी व्यवसाय करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ‘RBI’ ने अपने एजेंसी बैंक के रूप में अधिकृत किया है
Q3-किसने गुजरात में डेयरी सहकार योजना की शुरुआत की है?
उत्तर – अमित शाह
01 नवंबर 2021 को गुजरात राज्य के आणंद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किसानों की आय को दोगुना करने और आत्मनिर्भर भारत बनाने के उद्देश्य से डेयरी सहकार योजना की शुरुआत की है
Q4-हाल ही में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ‘NCLT’ का अध्यक्ष किसको चुना गया है?
उत्तर – जस्टिस रामलिंगन सुधारक
हाल ही में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ‘NCLT’ के अध्यक्ष के रूप में सेवानिवृत्त न्यायाधीश रामलिंगन सुधारक को चुना गया है यह नियुक्ति पांच वर्ष के अवधि के लिए किया गया है
Q5-विश्व बैंक और किस देश ने मेघालय की स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए समझौता किया है?
उत्तर – भारत
अक्टूबर 2021 में विश्व बैंक और भारत सरकार और मेघालय सरकार ने मेघालय की स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए 40 मिलियन डॉलर की स्वास्थ्य परियोजना पर हस्ताक्षर किया है यह समझौता स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करेगा
Q6-किस दिन मध्य प्रदेश, कर्नाटक और हरियाणा ने अपना स्थापना दिवस मनाया है?
उत्तर – 01 नवंबर 2021
मध्य प्रदेश, कर्नाटक और हरियाणा ने अपना स्थापना दिवस 01 नवंबर 2021 को मनाया है, मध्य प्रदेश का गठन वर्ष 1956 में हुआ था, कर्नाटक राज्य का गठन वर्ष 1956 में 01 नवंबर को हुआ था और हरियाणा का गठन वर्ष 1966 में हुआ था
Q7-किस दिन केरल और छत्तीसगढ़ ने अपना स्थापना दिवस मनाया है?
उत्तर – 01 नवंबर 2021
केरल और छत्तीसगढ़ ने अपना स्थापना दिवस 01 नवंबर 2021 को मनाया है केरल राज्य का गठन वर्ष 1956 में 01 नवंबर को हुआ था और छत्तीसगढ़ को वर्ष 2000 में सरकार द्वारा स्वतंत्र राज्य घोषित किया गया था
Q8-किसको FICCI के महानिदेशक के रूप में चुना गया है?
उत्तर – अरुण चावला
हाल ही में अरुण चावला को FICCI ने अपना नया महानिदेशक के रूप में चुना है अरुण चावला तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने जा रहे हैं और वर्ष 2011 में अरुण चावला FICCI में शामिल हुए थें
Q9-किस दिन ‘वर्ल्ड वेगन डे’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 01 नवंबर 2021
प्रतिवर्ष 01 नवंबर को ‘वर्ल्ड वेगन डे’ के रूप में मनाया जाता है वर्ष 2021 में वर्ल्ड वेगन डे के 77 वर्ष पुरे हो चुके हैं यह शाकाहार को अपनाने के रिवाज का जश्न मनाने का दिन होता है
Q10-किस दिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गयी?
उत्तर – 31 अक्टूबर 2021
हाल ही में 31 अक्टूबर 2021 को भारत की पूर्व महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के रूप में मनाया गया है