03 May 2023 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से संबंधित 03 मई 2023 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 03 May 2023 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

03 May 2023 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-हाल ही में कौन चार दिवसीय दौरे पर श्रीलंका पहुंचे हैं?
उत्तर – वी आर चौधरी
हाल ही में 1 मई 2023 को भारतीय सेना के वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी अपने चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर श्रीलंका पहुंचे हैं वे वहां पर नेशनल डिफेंस कॉलेज मे छात्रों को भारत सरकार की तरफ से उपहार के रूप में एक करोड़ रूपए की पुस्तकें भेंट करेंगे
Q2-हाल ही में किस दिन एशियाई विकास बैंक के निदेशक मंडल की 56वीं वार्षिक आम बैठक आयोजित की गई है?
उत्तर – 2 मई 2023
हाल ही में 2 मई 2030 को दक्षिण कोरिया में एशियाई विकास बैंक के निदेशक मंडल की 56वीं हुई वार्षिक आम बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाग लिया
Q3-हाल ही में किसने ISSF विश्व कप शॉटगन में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है?
उत्तर – मैराज अहमद खान और गनेमत सेखों
हाल ही में मिस्र के काहिरा में आयोजित ISSF विश्व कप में मैराज अहमद खान और गनेमत सेखों ने भारत के लिए अपना पहला स्वर्ण पदक अपने नाम किया है
Q4-हाल ही में किस टाइगर रिजर्व में मेलानिस्टिक बाघ की मौत हो गई है?
उत्तर – सिमलीपाल टाइगर रिजर्व
हाल ही में ओडिशा राज्य के सिमलीपाल टाइगर रिजर्व एक मेलानिस्टिक बाग की मौत हो गई मेलानिस्टिक बाघ जंगल में बहुत ही कम पाए जाते हैं मेलानिस्टिक बाघ की पहचान वर्ष 2007 में हुई
Q5-हाल ही में किसने MVA हाई परफॉर्मेंस एथलेटिक्स मीट में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है?
उत्तर – श्री शंकर
हाल ही में अमेरिका के चुला विस्टा में आयोजित MVA हाई परफॉर्मेंस एथलेटिक्स मीट 1 में भारत के लंबे जंपर मुरली श्री शंकर ने 8.29 मीटर की छलांग के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया है
Q6-हाल ही में किसने NCP के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है?
उत्तर – शरद पवार
हाल ही में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी NCP के अध्यक्ष शरद पवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है इससे पहले वे चार बार महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं
Q7-हाल ही में DRDO और किसने एयर ड्रॉपेबल कंटेनर -150 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?
उत्तर – भारतीय नौसेना
हाल ही में गोवा राज्य के तट से भारतीय नौसेना और DRDO ने मिलकर विमान IL 38SD से स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया एयर ड्रॉपेबल कंटेनर -150 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है
Q8-हाल ही में किस दिन अरेबियन ट्रैवल मार्केट का 30वां संस्करण शुरू हुआ है?
उत्तर – 1 मई 2003
हाल ही में 1 मई 2023 को दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में भारत की महत्वपूर्ण उपस्थिति के साथ अरेबियन ट्रैवल मार्केट का 30वां संस्करण शुरू हुआ है जिसने बहुत लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया
Q9-हाल ही में कहां पर इंटरनेशनल अपैरल एंड टैक्सटाइल फेयर शुरू हुआ है?
उत्तर – दुबई
हाल ही में वर्ष 2023 के लिए इंटरनेशनल अपैरल एंड टैक्सटाइल फेयर का 15वां संस्करण दुबई में आयोजित किया गया जिसमें 22 देशों के लगभग 200 से अधिक प्रदर्शकों ने भाग लिया
Q10-हाल ही में दक्षिण वायु कमान के AOC-in-C के रूप में किसने पर ग्रहण किया है?
उत्तर – एयर मार्शल बालकृष्णान
हाल ही में 1 मई 2023 को दक्षिण वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के रूप में एयर मार्शल बालकृष्णान मणिकांत ने पद ग्रहण किया है एयर मार्शल बालकृष्णन को राष्ट्रपति पुरस्कार और वायुसेना मेडल भी प्राप्त हुआ है