03 February 2023 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से संबंधित 03 फरवरी 2023 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 03 February 2023 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।
03 February 2023 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-हाल ही में किस दिन मुंचितल में समता कुंभ शुरू होगा?
उत्तर – 2 से 14 फरवरी 2023
2 से 14 फरवरी 2023 तक तेलंगाना राज्य के मुंचितल में समता की प्रतिमा की परिसर में समता कुंभ को आयोजित किया जाएगा जिसकी शुरुआत रामानुजाचार्य की प्रतिमा का अभिषेक करने के साथ किया जाएगा
Q2-हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य की महिलाओं को रूपए 1000 प्रतिमाह देने की घोषणा की है?
उत्तर – मध्य प्रदेश
हाल ही में 29 जनवरी 2023 को नर्मदा जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश राज्य सरकार शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को 1000 रूपए प्रतिमाह देने की घोषणा की है
Q3-हाल ही में किस दिन पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण का निधन हो गया?
उत्तर – 31 जनवरी 2023
हाल ही में 31 जनवरी 2023 को वर्ष 1977 से 1979 तक मोरारजी देसाई के नेतृत्व वाली जनता पार्टी सरकार में कानून मंत्री के रूप में कार्य कर चुके पूर्व कानून मंत्री और वकील शांति भूषण का निधन हो गया
Q4-हाल ही में किस दिन भारतीय तटरक्षक दिवस के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 1 फरवरी 2023
हाल ही में 1 फरवरी 2023 को भारतीय तटरक्षक दिवस के रूप में मनाया गया है इस दिवस की स्थापना वर्ष 1977 में 1 फरवरी को हुई थी और वर्ष 2023 में यह दिवस का 46वां संस्करण मनाया गया है
Q5-हाल ही में किसे भारत के नए औषधि महानियंत्रक के रूप में चुना गया है?
उत्तर – डॉ राजीव सिंह
हाल ही में भारत के नए औषधि महानियंत्रक DCGI के रूप में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा डॉ राजीव सिंह रघुवंशी को चुना गया है वे डॉ वी जी सोमानी का पद ग्रहण करेंगे
Q6-हाल ही में किसने इंडियावन एयर की क्षेत्रीय संपर्क योजना का उद्घाटन किया है?
उत्तर – जे सिंधिया
हाल ही में 31 जनवरी 2023 को UDAN योजना के तहत जमशेदपुर, कोलकाता के लिए नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंडियावन एयर की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना RCS उड़ान संचालन का उद्घाटन किया है
Q7-हाल ही में किस दिन 46वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का उद्घाटन किया गया?
उत्तर – 30 जनवरी 2023
हाल ही में 30 जनवरी 2023 को साल्ट लेक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 46वें अंतर्राष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का उद्घाटन किया है यह मेला दुनिया का सबसे बड़ा और व्यापार पुस्तक मेला था
Q8-हाल ही में किस दिन भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने इस्तीफा दे दिया है?
उत्तर – 30 जनवरी 2023
हाल ही में 30 जनवरी 2023 को भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने अपने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है उन्होंने यह पद वर्ष 2019 में ग्रहण किया था
Q9-हाल ही में ताड़ के तेल की खेती के लिए नागालैंड सरकार ने किसके साथ समझौता किया है?
उत्तर – पतंजलि फूड्स
हाल ही में नागालैंड राज्य सरकार ने ताड़ की तेल की खेती के विकास के लिए पतंजलि फूड्स लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है
Q10-हाल ही में किसने कुवैत में ITF पुरुष टूर्नामेंट अपने नाम किया है?
उत्तर – प्रजनेश
हाल ही में 29 जनवरी 2023 को कुवैत के अल जहरा में प्रजनेश गुणेश्वरन ने उज़्बेकिस्तान के खुमायुन सुल्तानोव को हराकर 25,000 डॉलर ITF पुरुष टेनिस टूर्नामेंट का फाइनल अपने नाम किया है