Daily Current Affairs | प्रश्न उत्तर

03 December 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

03 December 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 03 दिसंबर 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 03 December 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

03 December 2021 Current Affairs In Hindi
03 December 2021 Current Affairs In Hindi

03 December 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

Q1-किस दिन ‘विश्व एड्स दिवस’ के रूप में मनाया गया है?

उत्तर – 01 दिसंबर 2021
प्रतिवर्ष 01 दिसंबर को पुरे विश्वभर में ‘विश्व एड्स दिवस’ के रूप में मनाया जाता है यह दिवस एड्स के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए मनाया जाता है

Q2-हाल ही में GUVI का ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसको चुना गया है?

उत्तर – स्मृति मंधाना
भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को IIT मद्रास इनक्यूबेटेड स्टार्टअप, GUVI ने अपना ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया है

Q3-हाल ही में वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट ने MSME का समर्थन करने के लिए किस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है?

उत्तर – मध्य प्रदेश
हाल ही में 30 नवंबर 2021 को वॉलमार्ट और उसकी सहायक कंपनी फ्लिपकार्ट मध्य प्रदेश राज्य सरकार के साथ समझौता करने के लिए घोषणा किया है

Q4-किस दिन BSF ने अपना 57वां स्थापना दिवस के रूप में मनाया है?

उत्तर – 01 दिसंबर 2021
हाल ही में 01 दिसंबर 2021 को सीमा सुरक्षा बल ‘BSF’ ने अपना 57वां स्थापना दिवस के रूप में मनाया है जम्मू पाकिस्तान के साथ लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा के करीब 192 किलोमीटर की निगरानी BSF करता है

Q5-हाल ही में किसने दक्षिणी नौसेना कमान के FOC-in-C के रूप में पदभार ग्रहण किया है?

उत्तर – एम.ए हम्पीहोली
30 नवंबर 2021 को दक्षिणी नौसेना कमान, कोच्चि के 29वें फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में वाइस एडमिरल एम.ए हम्पीहोली ने पदभार ग्रहण किया है इनसे पहले इस पद पर वाइस एडमिरल अनिल कुमार चावला थे

Q6-किस दिन राजस्थान के लिए पेयजल आपूर्ति योजनाओं को मंजूरी दी गयी है?

उत्तर – 29 नवंबर 2021
राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति ‘SLSSC’ की बैठक में 29 नवंबर 2021 को राजस्थान को 1,816 करोड़ रूपये की पेयजल आपूर्ति योजनाओं को मंजूरी दी गयी है इस योजना के तहत 20 जिलों में फैले 2,348 गावों में नल के जल के कनेक्शन फुहैया कराया जायेगा

Q7-हाल ही में NDC कमांडेंट के रूप में किसने पदभार संभाला है?

उत्तर – लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार मागो
राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज ‘NDC’, नई दिल्ली के 34वें कमांडेंट के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार मागो ने पदभार संभाला है इनसे पहले इस पद पर एयर मार्शल डी. चौधरी थें जिन्होंने 30 नवंबर 2021 को सेवानिवृत्त हुए थे

Q8-हाल ही में IREDA ने हरित उर्जा परियोजना के लिए किसके साथ समझौता किया है?

उत्तर – ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर
30 नवंबर 2021 को इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिडेट ‘IREDA’ ने हरित उर्जा परियोजना के लिए ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉर्प लिमिटेड ‘BVFCL’ के साथ समझौता किया है

Q9-किस देश द्वारा भारतीय सेना को हेरॉन ड्रोन प्राप्त हुआ है?

उत्तर – इजराइल
इजराइल द्वारा भारतीय सेना की निगरानी क्षमताओं को आपातकालीन खरीद खंड के तहत उन्नत हेरॉन ड्रोन प्राप्त हुआ है केंद्र सरकार द्वारा रक्षा बलों को दी गई आपातकालीन वित्तीय शक्तियों के तहत यह अधिग्रहण किया गया है

Q10-किस राज्य सरकार द्वारा समाचार पत्र फेरीवालों के लिए एक सामाजिक सुरक्षा योजना की घोषणा की गई है?

उत्तर – ओडिशा
हाल ही में 01 दिसंबर 2021 को ओडिशा राज्य सरकार नवीन पटनायक ने राज्य भर में समाचार पत्र फेरीवालों के लिए एक सामाजिक सुरक्षा योजना की घोषणा की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *