Daily Current Affairs | प्रश्न उत्तर

02 September 2023 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

02 September 2023 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से संबंधित 02 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 02 September 2023 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

02 September 2023 Current Affairs In Hindi

02 September 2023 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

Q1-हाल ही में किस दिन असम राज्य में मुख्यमंत्री ने सबसे लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन किया है?

उत्तर – 30 अगस्त 2023
हाल ही में 30 अगस्त 2023 को असम राज्य के मुख्यमंत्री डॉ हेमंत विश्व शर्मा ने राज्य के गुवाहाटी में निलाचल फ्लाईओवर का उद्घाटन किया है जिसके निर्माण में लगभग 420.75 करोड रुपए की लागत आई थी

Q2-हाल ही में किसे ब्रिटेन का नया रक्षा सचिव के रूप में चुना गया है?

उत्तर – ग्रांट शाप्स
हाल ही में ब्रिटेन में नए रक्षा सचिव के रूप में ग्रांट शाप्स को चुना गया है इसे पहले इस पद पर बेन वालेस जी थे जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था

Q3-हाल ही में सुपर टाइफून सालोआ ने कहां पर तबाही मचाई है?

उत्तर – हांगकांग और गुआंग्डोंग
हाल ही में हांगकांग और गुआंग्डोंग में सुपर टाइफून सालोआ तूफान 200 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रफ्तार से टकराने वाला है इस तूफान के कारण हांगकांग में स्कूल, व्यवसाय और स्टॉक एक्सचेंज को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है

Q4-हाल ही में हरित कार्बन विकसित करने के लिए NRL ने किस आईआईटी संस्थान के साथ समझौता किया है?

उत्तर – आईआईटी गुवाहाटी
हाल ही में बांस की धुन से विपणन योग्य हरित कार्बन के उत्पादन के लिए प्रौद्योगिकी विकसित करने के उद्देश्य से नुमलीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड NRL और आईआईटी गुवाहाटी ने एक समझौता किया है

Q5-हाल ही में किस दिन राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है?

उत्तर – 1 से 7 सितंबर 2023
हाल ही में 1 से 7 सितंबर 2023 के बीच राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है यह सप्ताह प्रतिवर्ष 1 से 7 सितंबर के बीच मनाया जाता है जिसका उद्देश्य लोगों के बीच पोषण की महत्वपूर्ण भूमिका और स्वस्थ भोजन की आदतों को विकसित करना है

Q6-हाल ही में किसने PIB के प्रधान महानिदेशक का पद ग्रहण किया है?

उत्तर – मनीष देसाई
हाल ही में प्रेस सूचना ब्यूरो PIB के प्रधान महानिदेशक के रूप में मनीष देसाई को चुना गया है मनीष देसाई वर्ष 1989 बैच के भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी हैं और इनसे पहले इस पद पर श्री राजेश मल्होत्रा जी थे

Q7-हाल ही में किसने खान मंत्रालय के सचिव का पत्र ग्रहण किया है?

उत्तर – वी एल कांथा राव
हाल ही में 1 सितंबर 2023 को खान मंत्रालय के नए सचिव के रूप में मध्य प्रदेश कैडर के वर्ष 1992 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी वी एल कांथा राव ने पद ग्रहण किया है

Q8-हाल ही में किसके द्वारा अंतर्राष्ट्रीय एयरोस्पेस सम्मेलन का उद्घाटन किया गया है?

उत्तर – ज्योतिरादित्य एम सिंधिया
हाल ही में एयरोस्पेस क्षेत्र में समावेशी वैश्विक मूल्य श्रृंखला विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने अंतर्राष्ट्रीय एयरोस्पेस सम्मेलन का उद्घाटन किया है

Q9-हाल ही में किसने अमृत कलश यात्रा की शुरुआत की है?

उत्तर – अमित शाह
हाल ही में नई दिल्ली में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अमृत कलश यात्रा की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य नागरिकों को बेहतर भारत के निर्माण के विचार से अवगत कराना है

Q10-हाल ही में किसे FTII के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?

उत्तर – अभिनेता आर माधवन
हाल ही में पुणे के भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान FTII के नए अध्यक्ष और गवर्निंग काउंसलिंग के अध्यक्ष के रूप में अभिनेता आर माधवन को चुना गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *