02 October 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 02 अक्टूबर 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 02 October 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।
02 October 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-किसके द्वारा पर्यटन मंत्रालय की ‘NIDHI 2.0’ योजना का उद्घाटन किया गया है?
उत्तर – ओम बिरला
27 सितंबर 2021 को लोकसभा अध्यक्ष ‘ओम बिरला’ ने विश्व पर्यटन दिवस के दिन NIDHI 2.0 ‘नेशनल इंटीग्रेटेड डेटाबेस ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री’ योजना का उद्घाटन किया है
Q2-किस दिन द्रास में पहले LG हॉर्स पोलो कप का उद्घाटन किया गया?
उत्तर – 29 सितंबर 2021
29 सितंबर 2021 को लद्दाख के गोशन हॉर्स पोलो ग्राउंड, द्रास में पहले LG हॉर्स पोलो कप का उद्घाटन किया गया है इस टूर्नामेंट में पुरे लद्दाख से 14 टीमों ने भाग लिया है
Q3-किस दिन ‘एलीट विमेंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप’ आयोजित किया जायेगा?
उत्तर – 21 से 27 अक्टूबर 2021
21 से 27 अक्टूबर 2021 के बीच ‘एलीट विमेंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप’ का पांचवा संस्करण हरियाणा राज्य के हिसार में आयोजित किया जायेगा
Q4-किस दिन ‘विश्व समुद्री दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 30 सितंबर 2021
प्रतिवर्ष सितंबर के अंतिम गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन द्वारा ‘विश्व समुद्री दिवस’ के रूप में मनाया जाता है इस दिवस को 17 मार्च 1978 में पहली बार मनाया गया था
Q5-किस दिन ‘अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 30 सितंबर 2021
हर साल 30 सितंबर को ‘अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस’ के रूप में मनाया जाता है इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य अनुवाद के बारे में जागरूकता फैलाना और हमारे समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली भाषाओँ के बारे में जागरूकता फैलाना है
Q6-सरकार ने किस योजना का नाम बदलकर ‘PM पोषण’ कर दिया है?
उत्तर – मिड-डे मील
केंद्रीय मंत्री मंडल द्वारा प्रमुख स्कूल भोजन कार्यक्रम मिड-डे मील का नाम बदलकर PM पोषण कर दिया गया है अब से यह योजना प्री-प्राइमरी छात्रों को भी कवर करेगा
Q7-किसने ‘इंस्टीट्यूट ऑफ़ पेट्रोकेमिकल्स टेक्नोलॉजी’ का उद्घाटन किया है?
उत्तर – नरेंद्र मोदी
30 सितंबर 2021 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ़ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ‘CIPET’ का उद्घाटन किया है
Q8-हाल ही में RBI ने किस बैंक पर 2.50 लाख रूपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है?
उत्तर – मदुरा सौराष्ट्र सहकारी बैंक
नियामक अनुपालन में कमियों के लिए हाल ही में आरबीआई ने मदुरा सौराष्ट्र सहकारी बैंक लिमिटेड पर 2.50 लाख रूपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है
Q9-किस बैंक के कार्यकारी निदेशक ‘राजेश दहिया’ ने समय से पहले पद छोड़ने की घोषणा की है?
उत्तर – एक्सिस बैंक
राजेश दहिया, जोकि एक्सिस बैंक कार्यकारी निदेशक हैं, ने अपने समय से पहले सेवानिवृत होने का फैसला लिया है वें 1 जनवरी 2022 को अपना पद छोड़ देंगे
02 October 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q10-वायकॉम18 ने अपना CEO के रूप में किसको चुना है?
उत्तर – ज्योति देशपांडे
तत्काल प्रभाव से ज्योति देशपांडे को वायकॉम18 ने अपना CEO के रूप चुना है ज्योति देशपांडे पहले से ही नेटवर्क 18 और निवेश कंपनियों बालाजी टेलीफिल्म्स और सावन मिडिया के बोर्ड में कार्यरत हैं