01 October 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 01 अक्टूबर 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 01 October 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।
![01 October 2021 Current Affairs In Hindi](https://gkadmin.in/wp-content/uploads/2021/09/01_October_2021_Current_Affairs_In_Hindi-1024x535.jpg)
01 October 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-हाल ही में ICICI बैंक ने किसके साथ साझेदारी किया है?
उत्तर – अमेज़न इंडिया
अमेज़न के ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर नामांकित विक्रेताओं और छोटे व्यवसायों को 25 लाख रूपये तक की ओवरड्राफ्ट ‘OD’ सुविधा देने के लिए ICICI बैंक ने अमेज़न इंडिया के साथ साझेदारी किया है
Q2-हाल ही में किस देश ने ‘हाइपरसोनिक मिसाइल’ का परीक्षण किया है?
उत्तर – उत्तर कोरिया
29 सितंबर 2021 को उत्तर कोरिया ने एक ‘हाइपरसोनिक मिसाइल’ का परीक्षण किया है इस मिसाइल को उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से समुद्र की ओर दाग कर परीक्षण किया है
Q3-जापान के अगले प्रधानमंत्री के रूप में किसको चुना जायेगा?
उत्तर – फुमियो किशिदा
29 सितंबर 2021 को जापान देश के पूर्व विदेश मंत्री फुमियो किशिदा ने सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल किया है, वें जापान के अगले प्रधानमंत्री चुने जायेंगे
Q4-अमेरिका ने किस देश को हराकर ‘राइडर कप’ अपने नाम किया है?
उत्तर – यूरोप
सितंबर 2021 में अमेरिका ने यूरोप को 19-9 से हराकर राइडर कप को अपने नाम किया है इससे पहले अमेरिका ने वर्ष 1979 और 1983 फिर 2016 में जीत हासिल किया था
Q5-जेफ़ बेजोस को पछाड़कर फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति कौन बनें हैं?
उत्तर – एलोन मस्क
कार निर्माता कंपनी टेस्ला के CEO एलोन मस्क ने 213 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ, अमेज़न के जेफ़ बेजोस को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गएं हैं यह जानकारी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स ने दी है
Q6-किसको ग्लोबोइल अचीवमेंट अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है?
उत्तर – दिनेश शाहरा
खाद्य तेल में अनुकरणीय योगदान हेतु दिनेश शाहरा को ग्लोबोइल अचीवमेंट अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है
Q7-सिक्किम ग्लोबल फिल्म फेस्टिबल किस दिन आयोजित किया जायेगा?
उत्तर – 10 से 14 दिसंबर 2021
10 से 14 दिसंबर 2021 तक दूसरा सिक्किम ग्लोबल फिल्म फेस्टिबल आयोजित किया जायेगा इसको यांगांग दक्षिण सिक्किम और सोग्मो झील में इको-हेरिटेज फिल्म विलेज साइट पर आयोजित किया जायेगा
Q8-किस दिन 195वां ‘गनर्स डे’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 28 सितंबर 2021
28 सितंबर 2021 को भारतीय सेना की दक्षिणी कमान की सभी तोपखाने इकाइयों और संरचनाओं ने 195वां ‘गनर्स डे’ के रूप में मनाया है
Q9-किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘द बैटल ऑफ़ रेजांग ला’ का प्रकाशन किया गया?
उत्तर – कुलप्रीत यादव
हाल ही में पूर्व नौसेना अधिकारी और लेखक कुलप्रीत यादव द्वारा लिखित पुस्तक ‘द बैटल ऑफ़ रेजांग ला’ का प्रकाशन किया गया है यह पुस्तक 120 भारतीय सैनिक की कहानी बताती है
Q10-किस दिन ‘विश्व ह्रदय दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 29 सितंबर 2021
प्रतिवर्ष 29 सितंबर को ‘विश्व ह्रदय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है इस दिवस की स्थापन पहली बार वर्ष 1999 में वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन ‘WHF’ ने विश्व स्वास्थ्य संगठन ‘WHO’ के सहयोग से किया था