01 August 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 01 अगस्त 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 01 August 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।
01 August 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-किस देश के पूर्व गेंदबाज ‘माइक हेंड्रिक’ का हाल ही में निधन हुआ है?
उत्तर – इंग्लैंड
जुलाई 2021 में इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज ‘माइक हेंड्रिक’ का निधन हो गया माइक हेंड्रिक ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया था
Q2-किस कंपनी ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE के साथ समझौता किया है?
उत्तर – इंटेल
Intel ने ‘Ai For All’ पहल शुरू करने के लिए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE के साथ समझौता किया है इसका उद्देश्य भारत के सभी युवाओं के लिए कृत्रिम बुद्धिमता की बुनियादी समझ बनाना है
Q3-भारत बिल पेमेंट सिस्टम ने किसको अपना CEO के रूप में चुना है?
उत्तर – नूपुर चतुर्वेदी
PayU और एयरटेल पेमेंट्स बैंक के पूर्व कार्यकारी नूपुर चतुर्वेदी को भारत बिल पेमेंट सिस्टम ने अपना नया CEO के रूप में चुना है
Q4-किस राज्य सरकार ने ‘5,650 करोड़ रूपये’ से अधिक के पैकेज की घोषणा की है?
उत्तर – केरल
केरल के राज्य सरकार ने कोविड-19 के कारण प्रभावित राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए ‘5,650 करोड़’ से अधिक के पैकेज की घोषणा की है
Q5-किसने फेडरल बैंक लिमिटेड FBL में 4.99% की हिस्सेदारी खरीदी है?
उत्तर – IFC & IFC एसेट मैनेजमेंट
IFC & IFC एसेट मैनेजमेंट द्वारा प्रबंधित दो निवेश फंडो ने 916 करोड़ रूपये में फेडरल बैंक लिमिटेड FBL में 4.99% की हिस्सेदारी खरीदी है
Q6-हाल ही में RBI ने किस बैंक का लाइसेंस रद्द किया है?
उत्तर – मडगाम को-ऑपरेटिव बैंक
RBI ने गोवा राज्य के मडगाम को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है 29 जुलाई 2021 से बैंक ने बैंकिंग कारोबार करना बंद कर दिया है
Q7-हाल ही में वीजा ने किसके साथ समझौता किया है?
उत्तर – अल्ट्राह्यूमन
अल्ट्राह्यूमन ने अपने कार्डधारको के लिए अच्छे स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए वीजा के साथ समझौत किया है
Q8-आयुष्मान भारत योजना में अब तक कितने करोड़ परिवार शामिल हुए हैं?
उत्तर – 10 करोड़ परिवार
देश भर में अब तक आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 करोड़ परिवार शामिल हो चुके हैं और 50 करोड़ लोग 5 लाख रूपये के मुफ्त इलाज के पात्र हैं
Q9-किस दिन ‘शहीद उधम सिंह’ के शहादत दिवस के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 31 जुलाई 2021
हर वर्ष 31 जुलाई को ‘शहीद उधम सिंह’ के शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है शहीद उधम सिंह 31 जुलाई 1940 को शहीद हुए थे तब से इस दिन को इनके शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है
Q10-किस दिन भारत और चीन के बीच 12वें दौर की वार्ता हुई?
उत्तर – 31 जुलाई 2021
31 जुलाई 2021 को भारत और चीन देश के बीच 12वें कोर्प्स कमांडर स्तर की वार्ता आयोजित की गयी थी
Q11-किस दिन ‘विश्व रेंजर दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 31 जुलाई 2021
हर साल 31 जुलाई को ‘विश्व रेंजर दिवस’ के रूप में मनाया जाता है इस दिवस को ड्यूटी के दौरान घायल और मारे गये रेंजरों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है