Daily Current Affairs | प्रश्न उत्तर

01-02 September 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

01-02 September 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 01-02 सितंबर 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 01-02 September 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

01-02 September 2021 Current Affairs In Hindi
01-02 September 2021 Current Affairs In Hindi

01-02 September 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

Q1-हाल ही में स्पाइस मनी ने किस देश के फिनटेक कंपनी तार्या समूह के साथ समझौता किया है?

उत्तर – इजराइल
हाल ही में अग्रणी ग्रामीण फिनटेक स्पाइस मनी ने ग्रामीण भारत के ओर लक्षित एक लेंड-टेक प्लेटफ़ॉर्म लांच करने के लिए 31 अगस्त 2021 को इजराइल के फिनटेक कंपनी तार्या समूह के साथ समझौता किया है

Q2-हाल ही में किसने ‘रेड डॉट डिजाइन अवार्ड 2021’ जीता है?

उत्तर – INNOCEAN
हाल ही में जर्मनी के प्रसिद्ध डिजाइन पुरस्कार ‘रेड डॉट डिजाइन आवार्ड 2021’ में INNOCEAN वर्ल्डवाइड ने ग्रैंड प्राइज और मुख्य पुरस्कार सहित 2 पुरस्कार जीते हैं

Q3-किस राज्य सरकार ने दिल्ली स्थित ‘एडु-टेक स्टार्टअप किडजप्रेन्योर’ के साथ सहयोग किया है?

उत्तर – उत्तर प्रदेश
राज्य के सरकारी स्कूल के छात्रों को उद्यमिता कौशल प्रदान करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने दिल्ली में स्थित एक ‘एडु-टेक स्टार्टअप किडजप्रेन्योर’ के साथ सहयोग किया है

Q4-किसने रिन्यू पावर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची है?

उत्तर – लार्सन एंड टुब्रो ‘L&T’
उत्तराखंड राज्य के सिंगोली-भटवारी में 99 मेगावाट के जलविद्युत संयंत्र में 31 अगस्त 2021 को लार्सन एंड टुब्रो ‘L&T’ ने अपनी पूरी हिस्सेदारी रिन्यू पावर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को बेची है

Q5-जुलाई 2021 में Google ने कितने कंटेंट हटाए हैं?

उत्तर – 95,680
31 अगस्त 2021 को Google के जारी अपने मासिक पारदर्शिता रिपर्ट के अनुसार Google को उपयोगकर्ताओं से 36,934 शिकायतें मिलीं और Google ने उन शिकायतों के आधार पर 95,680 कंटेंट हटा दिए हैं

Q6-किस फिल्म को ‘WSAFF’ में चार पुरस्कार मिलें हैं?

उत्तर – राहगीर
फिल्म ‘राहगीर’ को वाशिंगटन DC साउथ एशियन फिल्म फेस्टिबल ‘WSAFF’ में 4 पुरस्कार मिलें हैं और यह फिल्म, फिल्म निर्माता ‘गौतम घोष’ की है

Q7-किस देश के साथ भारतीय नौसेना ने अपना पहला अभ्यास किया?

उत्तर – अल्जीरिया
भारतीय नौसेना ने 29 अगस्त 2021 को अल्जीरिया नौसेना के साथ समुद्री साझेदारी अभ्यास में भाग लिया है और यह INS तबर की अफ्रीका और यूरोप की सद्भावना यात्रा का हिस्सा था

Q8-किस भारतीय क्रिकेटर ने प्रथम श्रेणी और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की?

उत्तर – स्टुअर्ट बिन्नी
स्टुअर्ट बिन्नी ने प्रथम श्रेणी और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है स्टुअर्ट बिन्नी भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी थें

Q9-किस भारतीय पैरा जेवलिन थ्रो खिलाड़ी ने टोक्यो पैरालिंपिक में दूसरा स्वर्ण पदक जीता है?

उत्तर – सुमित अंतिल
टोक्यो पैरालिंपिक में भारतीय पैरा जेवलिन थ्रो खिलाड़ी सुमित अंतिल ने 68.55 मीटर विश्व रिकॉर्ड थ्रो के साथ पुरुषो की जेवलिन F64 स्पर्धा में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता है

Q10-केंद्र सरकार ने किस इंडस्ट्रीज के शेयर को बेचने की योजना बनाई है?

उत्तर – रिलायंस इंडस्ट्रीज ‘RIL’
‘SUUTI’ के निर्द्रिष्ट उपक्रम के जरिए सरकार ने रिलायंस इंडस्ट्रीज ‘RIL’ के शेयर को बेचने की योजना बनाई है सरकार RIL के लगभग 8 लाख शेयर बेचेगी जिससे सरकार को करीब 180 करोड़ रूपये जुटाने में मदद मिलेगी

Q11-किस दिन अफ़्रीकी मूल के लोगो के लिए ‘अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ मनाया गया है?

उत्तर – 31 अगस्त 2021
पहली बार 31 अगस्त 2021 को अफ़्रीकी मूल के लोगो के लिए ‘अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ के रूप में मनाया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *